हैदराबाद: अजित कुमार की 5 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म 'विदामुयार्ची' पायरेसी का शिकार हो गई है. सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद, पूरी फिल्म कई पायरेसी वेबसाइटों पर ऑनलाइन लीक हो गई है. मगिज थिरुमेनी द्वारा लिखित और निर्देशित, एक्शन-थ्रिलर में अजित के साथ तृषा कृष्णन हैं. फिल्म को यह झटका रिलीज के कुछ घंटों बाद ही लगा.
ऑनलाइन लीक हुई 'विदामुयार्ची'
अजित और तृषा की 'विदामुयार्ची' के तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला, मूवीजडा और वेगामूवीज जैसी वेबसाइटों ने पायरेटेड वर्जन जारी किए हैं, जिनमें एचडी से लेकर कम क्वालिटी वाले वर्जन भी शामिल हैं. इस लीक का असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर पड़ सकता है.
मेकर्स ने फैंस से की ये गुजारिश
'विदामुयार्ची' की रिलीज से पहले लाइका प्रोडक्शंस ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें फैंस से पायरेसी का वर्जन को बढ़ावा ना देने की रिक्वेस्ट की गई. साथ ही दर्शकों से फिल्म को 'सिर्फ सिनेमाघरों में' देखने का आग्रह किया गया. मेकर्स ने ट्वीट लिखा, 'हर प्रयास मायने रखता है, पायरेसी को ना कहें और 'विदामुयार्ची' को सिर्फ सिनेमाघरों में देखें! 6 फरवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में'.
ओटीटी पर कब आएगी फिल्म
बताया जा रहा है कि यह फिल्म हॉलीवुड थ्रिलर ब्रेकडाउन (1997) का तमिल वर्जन है. थिएट्रिकल रिलीज के बाद विदामुयार्ची का डिजिटल प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 6 मार्च, 2025 को तय किया गया है लेकिन उसके पहले ही फिल्म लीक हो गई है जो इसके मेकर्स और कलाकारों के लिए बड़ा झटका है. ओटीटी पर फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीम होगी.
अजित कुमार की फिल्म 'विदामुयार्ची' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. इसने फैंस के बीच काफी चर्चा बटोरी और उम्मीद है कि यह बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई करेगी. फिल्म में अजित कुमार के साथ तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा और रेजिना कैसांद्रा जैसे कलाकार अहम रोल में हैं. इसका निर्देशन मगिज थिरुमेनी ने किया है.