दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'शैतान' से अजय देवगन, आर. माधवन और ज्योतिका का फर्स्ट लुक आउट, जानें कब रिलीज होगा टीजर - shaitaan star cast first look

Shaitaan Teaser Soon : अजय देवगन, साउथ स्टार्स आर. माधवन और ज्योतिका स्टारर थ्रिलर-सस्पेंस फिल्म शैतान के टीजर की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है. साथ ही फिल्म से इन तीनों स्टार्स का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है.

Shaitaan Teaser Soon
'शैतान' से अजय देवगन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 24, 2024, 11:44 AM IST

Updated : Jan 24, 2024, 11:49 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन, साउथ स्टार्स आर. माधवन और ज्योतिका स्टारर थ्रिलर-सस्पेंस फिल्म शैतान का एलान हुआ था और इसी के साथ शैतान की रिलीज डेट का भी एलान हुआ था. आज 24 जनवरी को शैतान से अजय देवगन, साउथ स्टार्स आर. माधवन और ज्योतिका का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. साथ ही शैतान के टीजर की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है. अजय देवगन, साउथ स्टार्स आर. माधवन और ज्योतिका के फैंस को शैतान के टीजर का ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. आइए जानते हैं कब रिलीज हो रहा है शैतान का टीजर.

अजय देवगन फिल्म्स और पनोरमा बैनर तले तैयार हुई फिल्म शैतान को विकास बहल ने डायेरक्ट किया है. हाल ही में फिल्म का एलान कर एक पोस्टर जारी किया गया था, जिससे लग रहा था कि यह फिल्म थ्रिलर, सस्पेंस और काली दुनिया के जादू-टोना पर बेस्ड है.

इस फिल्म में अजय के साथ साउथ की दिग्गज एक्ट्रेस ज्योतिका फीमेल लीड में होंगी. इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर कर अजय ने लिखा था, शैतान आपके लिए आ रहा है 8 मार्च 2024 को'. बता दें, शैतान आगामी 8 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है.

फिलहाल फिल्म की कहानी क्या है इस पर से पर्दा नहीं हटा है. जियो स्टूडियोज, अजय देवगन फिल्म्स और पनोरमाम स्टूडियोज इंटरनेशनल की पेशकश शैतान को अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने प्रोड्यूस किया है.

बता दें, अजय इस साल फिल्म सिंघम अगेन में भी नजर आएंगे, जो आगामी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेगे.

ये भी पढे़ं : 'बडे़ मियां छोटे मियां' का एक्शन-पैक्ड टीजर रिलीज, ये किस मिशन पर निकले अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ


Last Updated : Jan 24, 2024, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details