मुंबई:अनंत-राधिका की हस्ताक्षर सेरेमनी की डॉक्यूमेंट्री वैली ऑफ गॉड्स, जामनगर जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है. जिसका टीजर वीडियो जियो सिनेमा के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जिसमें अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की झलक भी देखी गईइसमें अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या संग नजर आए. उन्हें साथ में एंजॉय करते हुए देखा गया. बता दें ऐश्वर्या और अभिषेक की तलाक की अफवाहों को हवा अनंत-राधिका की शादी से ही मिली थी. क्योंकि अभिषेक ने तस्वीरों के लिए ऐशवर्या और आराध्या के साथ पोज नहीं दिए थे. हालांकि अंदर जाकर वे दोनों के साथ ही बैठे.
डॉक्यूमेंट्री के टीजर में, ऐश्वर्या और अभिषेक, अपने बेज आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए, एक सोफे पर बैठे थे और अनंत और राधिका की हस्ताक्षर सेरमेनी को एंजॉय कर रहे हैं. उनकी बेटी आराध्या उनके साथ बैठी थी और एंजॉय कर रही हैं. वहीं इस वीडियो में अमिताभ बच्चन की झलक भी देखी गई. यह वीडियो अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों के बीच आया है. इसी बीच ऐश्वर्या ने अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर उन्हें एक वीडियो के जरिए विश भी किया था. उन्होंने अमिताभ के साथ आराध्या की एक तस्वीर शेयर की और इसे कैप्शन दिया, 'हैप्पी बर्थडे पा-दादाजी...भगवान हमेशा आशीर्वाद दें'.