दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

हे प्रभु ये क्या हुआ...', 'हीरामंडी' की इस एक्ट्रेस का पुराना लुक देख घूमा लोगों का सिर, आपको भी लगेगा 440 वोल्ट का झटका - Aditi Rao Hydari - ADITI RAO HYDARI

Aditi Rao Hydari Transformation : हीरामंडी से चर्चित एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे देखने के बाद यूजर्स बोल रहे हैं- हे प्रभु ये क्या हुआ.... आप भी देखें

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 30, 2024, 10:36 AM IST

मुंबई :अदिति राव हैदरी इन दिनों संजय लीला भंसाली की डेब्यू और अब तक की सबसे महंगी वेब-सीरीज हीरामंडी- द डायमंड बाजार से चर्चा में हैं, इस सीरीज में अदिति 'बिब्बाजान' का रोल प्ले कर रही हैं. इस बीच अदिति राव हैदरी के फेस ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. अदिति राव हैदरी का ट्रांसफॉर्मेशन देख उनके फैंस को बड़ा धक्का लग रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं अदिति राव हैदरी के ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरों पर अब कमेंट्स भी आना शुरू हो गए हैं.

अदिति राव हैदरी के ट्रांसफॉर्मेशन के पहले की तस्वीर ने एक्ट्रेस को फैंस को बड़ा धक्का पहुंचाया है. अदिति अपने फेस ट्रांसफॉर्मेशन से पहले की तस्वीरों में पहचान में नहीं आ रही हैं. यह तस्वीर तकरीबन 18 साल पुरानी बताई जा रही है. अभी अदिति राव हैदरी 37 साल की है और वक्त वह महज 19 साल की थीं. अब एक्ट्रेस के फैंस खुद इनकी शक्ल देख गच्चा खा रहे हैं और एक्ट्रेस के बारे में बोल रहे हैं कि इन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है.

अगर आप अदिति राव हैदरी की इस 18 साल पुरानी तस्वीर में दिख रहे लुक की तुलना आज के फेस से करेंगे, तो यह बिल्कुल अलग है. 18 साल पुरानी वाली तस्वीरमें अदिति राव हैदरी का लुक एक आंटी की तरह लग रहा है. ऐसा हम नहीं बल्कि यूजर्स उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन की वायरल हो तस्वीर पर लिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखता है, ऐसा क्या खा लिया'. कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो कह रहे हैं कि हमें तो यकीन ही नहीं हो रहा'.

बता दें, अदिति राव हैदरी ने साल 2006 में मलयालम फिल्म प्रजापति से फिल्मों में कदम रखा था. यह साउथ सुपरस्टार ममूटी की फिल्म थी. वहीं, बॉलीवुड में आदिति ने साल 2011 में फिल्म ये साली जिंदगी से दस्तक दी थी. इसके बाद अदिति को कई फिल्मों में बस सपोर्टिंग एक्ट्रेस के रोल ही ही मिले.

ये भी पढ़ें :Cannes 2024 में जलवा बिखेरने से पहले भारत पवेलियन में गेस्ट बन पहुंचीं अदिती राव हैदरी, 'हीरामंडी' लुक में लूटी महफिल - Aditi Rao Hydari At Cannes 2024


WATCH: कान्स पहुंचीं 'हीरामंडी' की 'बिब्बाजेन' अदिति राव हैदरी, 'गजगामिनी वॉक' से ढाया कहर - Aditi Rao Hydari Cannes


ABOUT THE AUTHOR

...view details