मुंबई : साउथ और बॉलीवुड में एक्टिव खूबसूरत एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने हाल ही में अपने स्टार बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ से सगाई रचाई है. कपल ने सोशल मीडिया पर आकर अपनी सगाई की रिंग फैंस को फ्लांट कर उनसे प्यार लूटा. वहीं, अदिति और सिद्धार्थ की सगाई की तस्वीर पर फैंस और सेलेब्स जमकर प्यार लुटाया. अब सगाई के बाद पहली बार अदिति राव स्पॉट हुई हैं. अदिति इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म हीरामंडी- द डायमंड बाजार से भी चर्चा में हैं. वहीं, सगाई के बाद पहली बार अदिती राव को पब्लिकली स्पॉट किया गया है.
अदिति राव को फ्लोरल पैंट और रेड कलर की फ्लोर शर्ट में देखा जा रहा है. एक्ट्रेस ने बालों को बांधा हुआ है और होठों पर शार्प रेड कलर लिपस्टिक लगाई हुई है. वहीं, अदिति लाल कलर का लिटिल हैंडी बैग भी लिया हुआ है. अदिति राव के चेहरे पर उनकी लाइफ की शुरुआत की लाली भी दिख रही है. वहीं, फैंस भी एक्ट्रेस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
फैंस ने लुटा रहे प्यार