हैदराबाद:शादियों का मौसम चल रहा है ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री के सितारों की तरफ से कोई खबर ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता. हाल ही में हीरामंडी में बिब्बोजान बनकर सबका दिल जीतने वाली अदिती राव हैदरी ने सिद्धार्थ संग फिर से शादी की, वह भी राजस्थानी ठाट बाट के साथ. बता दें अदिती और सिद्धार्थ ने इसी साल 16 सितंबर को वानपार्थी के एक मंदिर में जाकर शादी की थी उनकी शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. इस बार यह जोड़ी राजस्थान के अलीला फोर्ट बिशनगढ़ में शादी के बंधन में बंधी.
अदिती ने फैंस के लिए शेयर कीं तस्वीरें
दूसरी बार शादी की तस्वीरों को अदिती और सिद्धार्थ ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिनमें दोनों काफी खुश और खूबसूरत लग रहे हैं. तस्वीरों में अदिति की पारंपरिक तेलंगाना शादी की चांद की मेहंदी भी नजर आ रही है, जो उन्होंने अपनी पहली बार की गई शादी में भी लगाई थी. उनकी दूसरी शादी के लुक की बात करें तो अदिति ट्रेडिशनल रेड लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही हैं. इसके साथ उन्होंने ट्रेडिशनल ज्वैलरी भी पहनी, इसके साथ ही अदिती ने अपना सदाबहार मिनिमल मेकअप ही किया. इसके साथ ही सिद्धार्थ ने ऑफ व्हाईट कलर की शेरवानी और मोतियों का हार पहना जिसमें वे काफी हैंडसम लग रहे थे. तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, 'जिंदगी में कोई बहुत खूबसूरत चीज है तो वो है एक दूसरे का साथ.