दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : सगाई के बाद अदिति-सिद्धार्थ ने किया फराह खान के घर डिनर, सोनू निगम ने गाया गाना 'मैं हूं ना' - Aditi Rao Hydari and Siddharth - ADITI RAO HYDARI AND SIDDHARTH

Aditi Rao Hydari and Siddharth: हाल ही में सगाई रचाने वाला खूबसूरत कपल दिति राव हैदरी और सिद्धार्थ बीती रात फराह खान के घर डिनर पर स्पॉट हुआ है. देखें वीडियो

Aditi Rao Hydari and Siddharth
Aditi Rao Hydari and Siddharth

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 19, 2024, 12:19 PM IST

मुंबई : खूबसूरत कपल अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने हाल ही में सगाई रचाकर अपने रिश्ते पर मुहर लगाई है. कपल ने बीते कई समय से अपनी सीक्रेट रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में था और बीती 27 मार्च को सगाई कर फैंस को चौंक दिया. हाल ही में सिद्धार्थ ने अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस खास मौके पर अदिति ने मंगेतर सिद्धार्थ को खूबसूरत अंदाज में बर्थडे सेलिब्रेट किया था. साथ ही एक्ट्रेस ने मंगेतर संग यादगार तस्वीरें भी शेयर की थीं. अब कपल सगाई के बाद पहली बार स्पॉट हुआ है.

फराह खान के घर जमी महफिल

दरअसल, पॉपुलर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर, सिंगर सोनू निगम, कंपोजर अनु मलिक, हुमा कुरेशी, राजकुमार राव, दीपिका कक्कड़, शोएब इब्राहिम, कंपोजर सलीम मर्चेंट, फराह खान के भाई साजिद खान खुद फराह खान दिख रही हैं. इस वीडियो को फराह खान ने रिकॉर्ड किया है.

क्या बोलीं कोरियोग्राफर?

इस वीडियो को शेयर कर फराह खान ने लिखा है, मिलना-जुलना अच्छा होता है, जब आप 4 के लिए डिनर प्लान करते हैं, लेकिन आपके घर पर सभी दोस्त टपक पड़ते हैं और कुछ ऐसे भी आते हैं जिनकी उम्मीद नहीं होती है, अबाउट लास्ट नाइट फ्रेंड्स

ये भी पढ़ें :अदिति राव हैदरी ने मंगेतर सिद्धार्थ को विश किया बर्थडे, शेयर की सगाई की अनदेखी तस्वीर - Siddharth Happy Birthday


ABOUT THE AUTHOR

...view details