मुंबई : खूबसूरत कपल अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने हाल ही में सगाई रचाकर अपने रिश्ते पर मुहर लगाई है. कपल ने बीते कई समय से अपनी सीक्रेट रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में था और बीती 27 मार्च को सगाई कर फैंस को चौंक दिया. हाल ही में सिद्धार्थ ने अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस खास मौके पर अदिति ने मंगेतर सिद्धार्थ को खूबसूरत अंदाज में बर्थडे सेलिब्रेट किया था. साथ ही एक्ट्रेस ने मंगेतर संग यादगार तस्वीरें भी शेयर की थीं. अब कपल सगाई के बाद पहली बार स्पॉट हुआ है.
फराह खान के घर जमी महफिल
दरअसल, पॉपुलर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर, सिंगर सोनू निगम, कंपोजर अनु मलिक, हुमा कुरेशी, राजकुमार राव, दीपिका कक्कड़, शोएब इब्राहिम, कंपोजर सलीम मर्चेंट, फराह खान के भाई साजिद खान खुद फराह खान दिख रही हैं. इस वीडियो को फराह खान ने रिकॉर्ड किया है.