पटनाःफिल्म एक्ट्रेससीमा पाहवाइन दिनों पटना में हैं. सीमा पटना में कुछ पन्ने नाटक का मंचन करेंगी. उनका पूरा परिवार रंगमंच से जुड़ा हुआ है. उनके पति मनोज पाहवा भी अच्छे एक्टर और आर्टिस्ट हैं. ईटीवी भारत ने एक्ट्रेस सीमा पाहवा से खास बातचीत की. सीमा का कहना है कि हर कलाकार के लिए ये जरूरी होता है कि वो अपने करेक्टर के साथ इंसाफ करे.
पटना में सीमा पाहवा का कार्यक्रमः सीमा पाहवा से जब पूछा गया कि जब भी वो मंच पर होती हैं या फिल्म करती हैं, तो कैरेक्टर कैसे अपने अंदर उतारती हैं, तो उन्होंने कहा कि यही कला है. जिसे हम लोग पेश करते हैं. हर कलाकार के लिए ये जरूरी होता है कि वो अपने करेक्टर के साथ इंसाफ करें और बिना उस करेक्टर में गए उसके साथ न्याय नहीं हो सकता. ये एक ट्रेनिग होती है. इस पर काफी स्टडी होती है. सबका कंट्रीब्यूशन होता है.
'राम प्रसाद की तेरहवीं' पर कही ये बातःजब उनसे यह पूछा गया कि आपकी एक फिल्म आई थी, 'राम प्रसाद की तेरहवीं' यह कॉन्सेप्ट कहां से आया था. उन्होंने बताया कि भगवान ना करे कि यह किसी के साथ हो, लेकिन यह एक बहुत ही उम्दा फिल्म है. सब लोग जॉइंट फैमिली में रहते हैं. मैं भी दिल्ली में जॉइंट फैमिली में रहती थी. मैंने रिश्तेदारों का वह माहौल बहुत पास से देखा है. जब किसी एक के साथ ऐसी यह दुख की घड़ी आती है.
"रिशतेदारों की फॉर्मेलिटी होती है, जिसे वह निभा कर चले जाते हैं. दुख तो सिर्फ किसी एक के साथ होता है, बाकी लोग सिर्फ फॉर्मेलिटी ही निभाते हैं. सराउंडिंग लोग क्या करते हैं वह मेरी एक स्टडी थी. मुझे बहुत दिनों से यह लगा था कि मुझे इसके बारे में कुछ लिखना चाहिए और कुछ स्क्रिप्ट बन गई और यह फिल्म बन गई"-सीमा पाहवा, एक्ट्रेस