उत्तराखंड:फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन को घूमना-फिरना और धार्मिक स्थलों पर जाकर पूजा-पाठ करना और सनातन धर्म को नजदीक से जानने का बहुत शौक है. वो अपनी बेटी को भी इन यात्राओं में शामिल करती हैं. पिछले साल रवीना टंडन अपनी बेटी के साथ उत्तराखंड के बदरीनाथ पहुंची थीं. बदरीनाथ में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी, इसके बावजूद रवीना टंडन को इस धार्मिक यात्रा में बहुत सुख मिला था.
बदरीनाथ यात्रा के दौरान रवीना टंडन वहां स्थित गुरु वेद व्यास जी की गुफा पहुंचीं थी. रवीना टंडन और उनकी बेटी ने व्यास गुफा में कथा सुनी थी. इस कथा को सुनकर वो इतनी मंत्रमुग्ध हुईं थीं कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जैसा महसूस हुआ उसे शब्दों में बयां कर दिया. उन्होंने इस वीडियो को अब शेयर किया है. रवीना टंडन ने लिखा- वहां रहना, सौंदर्य, दिव्यता को देखना और महसूस करना। गुरु वेद व्यास जी की गुफा की यात्रा और पंडित जी के कथा सुनाने ने हमें मंत्रमुग्ध कर दिया। व्यास गुफा के पीछे की कहानी यह है कि जब गुरु वेद व्यास जी भगवान गणेशजी को महाभारत सुना रहे थे, तो वे भगवान गणेश से क्रोधित हो गए और उन्होंने व्यास गुफा में अपने ऊपर अंतिम अध्याय लिखने का फैसला किया। तो महाभारत का 18वां अध्याय- महाकाव्य गुरु वेद व्यास जी द्वारा स्वयं लिखा गया था। #बद्रीनाथ #वेदव्यास #गुफा.