उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / entertainment

बदरीनाथ यात्रा से पहले फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने शेयर किया वीडियो, वेद व्यास गुफा की यात्रा को किया याद - Raveena Tandon

Actress Raveena Tandon Badrinath Yatra बदरीनाथ यात्रा 12 मई से शुरू होने वाली है. इससे पहले फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपनी पिछले साल की याद साझा की है. रवीना को उत्तराखंड यात्रा का बड़ा क्रेज है. पिछले साल रवीना अपनी बेटी और परिजनों के साथ बदरीनाथ पहुंची थीं. यहां उन्होंने गुरु वेद व्यास जी की गुफा के दर्शन किए थे. पंडित जी ने जो कथा सुनाई थी उसे रवीना और उनकी बेटी ने ध्यान से सुना और कथा सुनकर वो मंत्रमुग्ध हो गईं थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर उस यात्रा का एक शानदार वीडियो शेयर किया.

Actress Raveena Tandon
रवीना टंडन उत्तराखंड

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 15, 2024, 9:37 AM IST

Updated : Apr 15, 2024, 9:54 AM IST

उत्तराखंड:फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन को घूमना-फिरना और धार्मिक स्थलों पर जाकर पूजा-पाठ करना और सनातन धर्म को नजदीक से जानने का बहुत शौक है. वो अपनी बेटी को भी इन यात्राओं में शामिल करती हैं. पिछले साल रवीना टंडन अपनी बेटी के साथ उत्तराखंड के बदरीनाथ पहुंची थीं. बदरीनाथ में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी, इसके बावजूद रवीना टंडन को इस धार्मिक यात्रा में बहुत सुख मिला था.

बदरीनाथ यात्रा के दौरान रवीना टंडन वहां स्थित गुरु वेद व्यास जी की गुफा पहुंचीं थी. रवीना टंडन और उनकी बेटी ने व्यास गुफा में कथा सुनी थी. इस कथा को सुनकर वो इतनी मंत्रमुग्ध हुईं थीं कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जैसा महसूस हुआ उसे शब्दों में बयां कर दिया. उन्होंने इस वीडियो को अब शेयर किया है. रवीना टंडन ने लिखा- वहां रहना, सौंदर्य, दिव्यता को देखना और महसूस करना। गुरु वेद व्यास जी की गुफा की यात्रा और पंडित जी के कथा सुनाने ने हमें मंत्रमुग्ध कर दिया। व्यास गुफा के पीछे की कहानी यह है कि जब गुरु वेद व्यास जी भगवान गणेशजी को महाभारत सुना रहे थे, तो वे भगवान गणेश से क्रोधित हो गए और उन्होंने व्यास गुफा में अपने ऊपर अंतिम अध्याय लिखने का फैसला किया। तो महाभारत का 18वां अध्याय- महाकाव्य गुरु वेद व्यास जी द्वारा स्वयं लिखा गया था। #बद्रीनाथ #वेदव्यास #गुफा.

अभिनेत्री रवीना टंडन की इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर उनके प्रशंसकों के अनेक कमेट आ रहे हैं. लोग रवीना टंडन के इस वीडियो पोस्ट को बहुत पसंद कर रहे हैं. एक प्रशंसक ने लिखा- Bollywodd की किसी pehli actor को देख रहा हूँ जो अपने सनातन का gyan अपनी beti को दे रही है. सनातन की शक्ति से avgat karwa रही हैं. अपनी संस्कृति का gyan दे रही हैं. salute है आपको ravina mam जय श्री महाकाल हर हर महादेव जय गौ माता जय श्रीं राम 🕉

रवीना टंडन को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की संवेदनशील अभिनेत्रियों में गिना जाता है. उन्होंने अपनी फिल्मों में हर किरदार को इस तरह निभाया कि दर्शकों को लगा जैसे वो साक्षात उस चरित्र से मिल रहे हैं. रवीना टंडन अपने अभिनय कौशल के कारण राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी हैं. उन्हें दो बार फिल्मफेयर पुरस्कार भी प्राप्त हुआ. एक फिल्मफेयर ओटीटी पुरस्कार जीतने वाली रवीना टंडन को 2023 में देश के चौथे सर्वोच्च भारतीय नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: बर्फबारी के बीच केदारनाथ पहुंचीं अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस, बाबा केदार के किए दर्शन

Last Updated : Apr 15, 2024, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details