दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

तापसी पन्नू ने बॉयफ्रेंड मैथियास बो से गुपचुप रचाई शादी!, जल्द ही मुंबई में रिसेप्शन देगा कपल - Taapsi Pannu Mathias Boe - TAAPSI PANNU MATHIAS BOE

Taapsi Pannu Married with Mathias Boe: तापसी पन्नू ने 23 मार्च को अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड और बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो से शादी कर ली. यह शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में उनके करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में हुई.

Taapsi Pannu
तापसी पन्नू

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 25, 2024, 4:19 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने 23 मार्च को उदयपुर में अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड और बैडमिंटन खिलाड़ी माथियास बो से गुपचुप शादी कर ली. उनकी प्राइवेट सेरेमनी में केवल करीबी दोस्त और फैमिली शामिल हुई. अनुराग कश्यप और कनिका ढिल्लन उन कुछ मशहूर हस्तियों में से हैं जो शादी में शामिल हुए. इसके साथ ही तापसी के साथ 'थप्पड़' में रहे को-स्टार पावेल गुलाटी ने शादी की एक तस्वीर शेयर की जिसमें कॉमेडियन अभिलाष थपियाल भी मौजूद थे. रिपोर्ट्स की मानें तो तापसी जल्द ही दोस्तों और कलिग्स के लिए मुंबई में एक रिसेप्शन पार्टी देंगी. उम्मीद है कि वह जल्द ही रिसेप्शन डेट का अनाउंसमेंट करेंगी.

शादी की एक झलक शेयर करते हुए पावेल गुलाटी ने लिखा, 'ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार, हमें नहीं पता कि हम कहां हैं! तापसी पन्नू और मैथियास बो एक दशक से अधिक समय से डेटिंग कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में सार्वजनिक रूप से बात नहीं की है, लेकिन उन्हें कई बार एक साथ देखा गया है. कुछ हफ्ते पहले खबर आई थी कि उनकी सिख-ईसाई फ्यूजन शादी होगी. शादी से पहले का उत्सव 20 मार्च को शुरू हुआ और शादी 23 मार्च को शादी होगी. कनिका ढिल्लों, जिन्होंने तापसी पन्नू के साथ कई फिल्मों में काम किया है, अपने पति हिमांशु शर्मा के साथ शादी में शामिल हुईं. कुछ दिनों पहले उन्होंने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें तापसी की उदयपुर में हुई शादी की हैं.

तापसी और कनिका ने 'हसीन दिलरुबा', 'मनमर्जियां', 'डंकी' और 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में साथ काम किया था. तापसी पन्नू और मैथियास बो पहली बार 2013 में इंडियन बैडमिंटन लीग के उद्घाटन समारोह में एक-दूसरे से मिले थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी के पास 'फिर आई हसीन दिलरुबा', 'वो लड़की है खां' और 'खेल खेल में' पाइपलाइन में हैं. वह पिछली बार डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details