परमार्थ निकेतन में अभिनेता राजकुमार राव ऋषिकेश: अभिनेता राजकुमार राव ने पत्नी पत्रलेखा के साथ अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आनंद लिया. इस मौके पर राजकुमार राव ने कहा कि मैं परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानंद के दर्शन करने और गंगा आरती में शामिल होने आया था. यहां आकर देखा कि योग का महोत्सव चल रहा है.
राजकुमार राव ने कहा कि योग महोत्सव भी एक सप्ताह का और विश्व के 75 देशों से योग करने हेतु लोग यहां पर आये हैं. अद्भुत है इतने देशों के लोगों का विश्वास जीतना. उन्हें सुरक्षित रूप से एक सप्ताह तक प्रेम से रखना और उन्हें भारतीय ज्ञान, योग, ध्यान और संस्कृति के दर्शन कराना वास्तव में भारतीय संस्कृति की सबसे बड़ी सेवा है.
राजकुमार रावत और पत्रलेखा को रुद्राक्ष का पौधा देते स्वामी चिदानंद यहां पर विदेशी संस्कृति को जीने वाले लोग मिलकर बिना किसी शिकायत के प्रेम से योग कर रहे हैं, ध्यान लगा रहे हैं और भारतीय परम्परा और परिधानों का आनंद ले रहे हैं. वास्तव में जो हम पर्दे पर फिल्मों के माध्यम से दिखाने की कोशिश करते हैं, उस शान्ति, प्रेम और सद्भाव को लोग यहां पर जी रहे हैं.
राजकुमार राव को तिलक लगाते स्वामी चिदानंद पूरा विश्व जिस शान्ति और सद्भाव की बात करता है, उसे परमार्थ निकेतन आकर देखना चाहिये किस प्रकार प्रेम और सौहार्द से लोग यहां पर रहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं बहुत जल्दी ही परमार्थ निकेतन अपनी पूरी टीम के साथ आऊँगा.
ग्रुप फोटो में राजकुमार राव अभिनेत्री पत्रलेखा ने कहा कि परमार्थ निकेतन गंगा आरती का दो दिनों का अनुभव अद्भुत रहा. स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री पत्रलेखा वास्तव में परमात्मा के द्वारा स्वयं लिखे गये दो खूबसूरत पत्र हैं और जीवन के अद्भुत पात्र भी हैं जो फिल्मों के माध्यम से दूसरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव कर रहे हैं.
स्वामी चिदानंद के साथ राजकुमार राव और पत्रलेखा उन्होंने फिल्मों के माध्यम से भारतीय संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित करने हेतु प्रेरित किया. स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री पत्रलेखा को रुद्राक्ष का दिव्य पौधा आशीर्वाद स्वरूप भेंट किया. दोनों ने परमार्थ निकेतन में गंगा तट पर बैठकर गंगा आरती का और यहां की शान्ति का आनन्द लिया.
योग महोत्सव में राजकुमार राव ये भी पढ़ें
: योग महोत्सव पर गंगा आरती में झूमे कैलाश खेर, MC योगी ने भी दी प्रस्तुति ये भी पढ़ें:अभिनेत्री दीया मिर्जा ने परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में लिया भाग, वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए करती हैं काम