दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ऐश्वर्या राय से तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन का नई फिल्म से फर्स्ट लुक आउट, यहां देखें - ABHISHEK BACHCHAN FIRST LOOK

अभिषेक बच्चन की नई फिल्म से उनका फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इन दिनों अभिषेक पत्नी ऐश्वर्या राय संग तलाक की अफवाहों में हैं

Abhishek Bachchan  First Look Out from I want to Talk
अभिषेक बच्चन फर्स्ट लुक (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 25, 2024, 11:24 AM IST

मुंबई : अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अफवाहों को बीच अपनी नई फिल्म 'आई वांट टू टॉक' से चर्चा में हैं. आज 25 अक्टूबर को फिल्म 'आई वांट टू टॉक' से अभिषेक बच्चन का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. 'आई वांट टू टॉक' को शूजित सरकार ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. 'आई वांट टू टॉक' से अभिषेक के फर्स्ट लुक आने से पहले फिल्म से एक टीजर भी रिलीज हुआ था. 'आई वॉन्ट टू टॉक' नवंबर में रिलीज होने जा रही है. वहीं, बात करें 'आई वांट टू टॉक' से आए अभिषेक बच्चन के फर्स्ट लुक की तो यह बहुत ही इंटेंस लुक में दिख रहा है.

कैसा है अभिषेक बच्चन का फर्स्ट लुक

बता दें, फिल्म फिल्म आई वांट टू टॉक से आए फर्स्ट लुक में अभिषेक बच्चन येलो प्रिंट शॉर्ट और गाउन में बेसुध खड़े हैं. अभिषेक का गाउन के बीच में मोटा सा पेट दिख रहा है, जिस पर टांके जैसी एक लाइन भी खिंची हुई है. वहीं, अभिषेक के बाएं हाथ पर गर्म बैंड बंधा हुआ है. अभिषेक ने आंखों पर काला चश्मा चढ़ाया हुआ है.

'आई वांट टू टॉक' के टीजर में अभिषेक बच्चन

टीजर में देखा गया था कि एक कार में अभिषेक बच्चन का छोटा स्टैच्यू लगा था और बैकग्राउंड में अभिषेक कहते हैं, 'मुझे बात करना बहुत पसंद है, मैं बात करने के लिए ही जीता हूं. जिंदा और मरे हुए लोगों में मुझे बस यही एक अंतर दिखता है जिंदा लोग बोल पाते हैं और मरे हुए लोग बोल नहीं पाते. जूनियर बच्चन ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन लिखा था- हम सभी जानते हैं कि एक व्यक्ति जिसे बात करना बहुत पसंद है जो हमेशा लाइफ की बेहतर साइड को देखता है. चाहे जिंदगी में उसे कोई भी चुनौती मिले. उस व्यक्ति को टैग करें जिसे बात करना बहुत पसंद है'.

कब रिलीज होगी 'आई वांट टू टॉक' ?

'आई वांट टू टॉक' को शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया है. रितेश शाह ने फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायलॉग लिखे हैं. रोनी लाहिरी और शील कुमार ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म में पर्ले डे, अहिल्या बंबरू, अभिषेक बच्चन, जयंत कृपलानी, क्रिस्टिन गोडार्ड और जॉनी लीवर अहम रोल में होंगे. 'आई वांट टू टॉक' 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

ये भी पढ़ें :

WATCH: जब स्टेज पर ऐश्वर्या राय ने कहा, 'अभिषेक यू आर द बेस्ट हसबैंड इन द वर्ल्ड', सास-ससुर के नाम किया था बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड

करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी चुपचाप खरीदने पर ट्रोल हुए अमिताभ-अभिषेक, नेटिजन्स ने पूछा, बहू ऐश्वर्या डील में कहां है?

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी बचाना चाहती हैं काजोल, सलाह दी थी कि करण जौहर की ये फिल्म कभी मत देखना

ABOUT THE AUTHOR

...view details