मुंबई:ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलग होने की अफवाहें काफी समय से चल रही हैं. सेलिब्रिटी कपल की प्राइवेट लाइफ के बारे में सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ कुछ देखने और पढ़ने को मिल ही जाता है क्योंकि उनके फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर चल क्या रहा है. तलाक की अफवाहें झूठी हैं या सच इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है. क्योंकि कभी ऐश्वर्या और अभिषेक अलग-अलग नजर आते हैं तो कभी साथ में. लेकिन दोनों इन अफवाहों के बारे में बात नहीं करते. इसी बीच अब ऐसे वीडियो सामने आए हैं जो तलाक की अफवाहों पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इन वीडियो में सेलिब्रिटी कपल अपनी बेटी आराध्या का 13वां जन्मदिन एक साथ मनाते हुए दिख रहे हैं.
ऐश्वर्या-अभिषेक ने एक साथ मनाया आराध्या का जन्मदिन
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी इस साल की शुरुआत में 16 नवंबर, 2024 को 13 साल की हो गई. जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट कीं, जिनमें अभिषेक बच्चन नहीं थे इससे फैंस को लगा कि अभिषेक ने आराध्या ने बर्थडे में शिरकत नहीं की. अब इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हो रहे हैं उनमें अभिषेक को भी आराध्या का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए देखा जा सकता है.