मुंबई :गोविंदा के साथ फिल्म 'सैंडविच' और अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'आवारा पागल दिवाना' फेम एक्ट्रेस आरती छाबड़िया ने अपने फैंस को गुड्यूज दी है. आरती 41 साल की उम्र में अपने पहले बच्चे की मां बनी है. आरती ने एक बेटे जन्म दिया है. आरती सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और लगातार अपने फैंस संग जुड़ी रहती हैं. बता दें, इस बात का खुलासा भी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर किया है.
एक महीने बाद खुलासा
आरती ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने डिलीवरी पर खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया है कि 41 साल की उम्र में मां बनना आसान नहीं हैं. एक्ट्रेस आज से महीने भर पहले ही मां बन चुकी हैं और अब जाकर उन्होंने अपनी डिलीवरी का खुलासा किया है. बता दें, आरती ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था और आज उनका बेटा एक महीने का है, जिसका नाम युवान रखा है. वहीं एक्ट्रेस ने बताया है कि वह मिसकैरेज का भी शिकार हुईं और फिर उन्होंने फर्टिलिटी का भी इलाज कराया था.