मुंबई :बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को बीते दो साल से किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया है. साल 2022 में आई फिल्म लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप होने के बाद से आमिर खान ने एक्टिंग से ब्रेक लिया हुआ है. बावजूद इसके वह अपनी दो फिल्में लाहौर 1947 और सितारे जमीन पर से चर्चा में हैं. आमिर खान ने इन दोनों फिल्मों पर मुहर जरूर लगा दी है, लेकिन यह फिल्म कब रिलीज होंगी इसकी जानकारी लगान एक्टर ने नहीं दी है. इस बीच आज 5 मार्च को सोशल मीडिया पर आमिर खान की वायरल हो रही एक तस्वीर से हंगामा मच गया है.
दरअसल, आमिर खान की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक्टर को पहचानना तो मुश्किल नहीं है, लेकिन उनका यह लुक काफी शानदार और मजेदार है. आमिर खान का यह लुक आपको वर्ल्ड फेमस कॉमेडियन चार्ली चैपलिन की भी याद दिलाएगा. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आमिर खान के कई फैंस इसे फिल्म सितारे जमीन पर की शूटिंग का हिस्सा बता रहे हैं.