मुंबई: राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में भाग लेने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे अयोध्या के रवाना हो रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इससे पहले अनुपम खेर, विवेक ओबरॉय एयरपोर्ट पर देखा गया था.
पैपराजी ने सुपरस्टार आमिर खान का वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर साझा किया है. वीडियो में आमिर खान को कार से उतरे हुए देखा जा सकता है. उन्होंने ब्लून जींस पर ब्लैक टी-शर्ट पहन रखा है, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे. उन्होंने ब्राउन कलर के शूज से अपने लुक को पूरा किया था.
एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहले सुपरस्टार ने पैप्स को पोज दिए है. वहीं, वहां मौजूद एक फैमिली फैन के साथ एक्टर ने फोटो भी क्लिक कराई. सुपरस्टार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.