दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: अयोध्या के लिए रवाना हुए आमिर खान, लखनऊ पहुंचे साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण - आमिर खान अयोध्या

Aamir Khan Ayodhya: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अयोध्या के लिए रवाना हो गए है. एक्टर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. सुपरस्टार ने कुछ दिन पहले ही अपनी बेटी इरा खान की शादी की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 21, 2024, 5:53 PM IST

मुंबई: राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में भाग लेने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे अयोध्या के रवाना हो रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इससे पहले अनुपम खेर, विवेक ओबरॉय एयरपोर्ट पर देखा गया था.

पैपराजी ने सुपरस्टार आमिर खान का वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर साझा किया है. वीडियो में आमिर खान को कार से उतरे हुए देखा जा सकता है. उन्होंने ब्लून जींस पर ब्लैक टी-शर्ट पहन रखा है, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे. उन्होंने ब्राउन कलर के शूज से अपने लुक को पूरा किया था.

एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहले सुपरस्टार ने पैप्स को पोज दिए है. वहीं, वहां मौजूद एक फैमिली फैन के साथ एक्टर ने फोटो भी क्लिक कराई. सुपरस्टार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उधर, लखनऊ एयरपोर्ट पर साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण को कैमरे में कैद किया गया. जन सेना प्रमुख-एक्टर पवन कल्याण कल आयोजित होने वाले अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले लखनऊ पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए स्टार ने कहा, 'यह लोगों का लंबे समय से सपना रहा है और 500 वर्षों के बाद, यह आखिरकार वास्तविकता में आ रहा है, हम बहुत खुश हैं.'

टीवी एक्टर गजेंद्र चौहान भी समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या रवाना हुए है. इससे पहले एक्टर ने लखनऊ एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मुझे विश्वास है कि 'राम राज्य' स्थापित होगा. पीएम मोदी आज के समय में युधिष्ठिर हैं. उन्होंने जो कहा, वो किया है. यह पीएम मोदी की गारंटी है.'

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details