मुंबई: भारत के लीजेंडरी बिजनेसमैन रतन टाटा का बुधवार को 86 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. उनके निधन पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारों ने शोक जताया है. वहीं उनके अंतिम दर्शन में कई पॉलीटिशियन के साथ ही बॉलीवुड एक्टर आमिर खान भी नजर आए. उन्हें अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ टाटा के अंतिम दर्शन पर स्पॉट किया गया.
फिल्म इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर
रतन टाटा के निधन से बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है. उनके निधन पर तमाम बॉलीवुड और साउथ के फिल्मी सितारों ने दुख जताया है. अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, राम चरण, नागार्जुन, सलमान खान, रणवीर सिंह, अजय देवगन, रोहित शेट्टी, संजय दत्त, वरुण धवन, सामंथा, राशि खन्ना, पूजा हेगड़े, प्रियंका चोपड़ा, सारा अली खान जैसे स्टार्स ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.