दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

इश्क 2: बड़े पर्दे पर 27 साल बाद लौटेगी आमिर खान-अजय देवगन की जोड़ी?, 'तेरा यार हूं मैं' के लॉन्चिंग इवेंट पर क्या बोले सुपरस्टार्स - AAMIR KHAN AJAY DEVGN TOGETHER

आमिर खान और अजय देवगन हाल ही में 'तेरा यार हूं मैं' के लॉन्चिंग इवेंट पर पहुंचे जहां उन्होंने इश्क 2 को लेकर हिंट दिया.

Aamir Khan-Ajay Devgn
आमिर खान-अजय देवगन (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 10, 2024, 3:06 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड के दो सबसे मशहूर एक्टर अजय देवगन और आमिर खान ने शनिवार शाम को अपने फैंस को खुश कर दिया. दरअसल दोनों सुपरस्टार्स अपकमिंग फिल्म तेरा यार हूं मैं के लॉन्चिंग इवेंट पर पहुंचे थे. यह फिल्म फिल्म मेकर इंद्र कुमार के बेटे अमन की पहली फिल्म है. दोनों को एक साथ देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वहीं पैपराजी भी आमिर-अजय को साथ देखकर काफी खुश हो गए. दोनों को लंबे समय बाद एक साथ देखकर 27 साल पहले रिलीज हुई इश्क की यादें ताजा हो गईं वहीं पैपराजी ने उनके सामने इश्क के सीक्वल की डिमांड भी रख दी. आइए जानते हैं कैसा रहा दोनों का रिएक्शन.

इश्क की यादों को किया ताजा

आमिर खान और अजय देवगन की इश्क 1997 में रिलीज हुई थी. उनकी इस हिट रोमांटिक कॉमेडी में जूही चावला और काजोल ने सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की थी. इसे लोगों ने खूब पसंद किया था और इसीलिए जैसे ही दोनों एक्टर को साथ देखकर सबके मन में इश्क 2 को लेकर सवाल उठने लगे. दरअसल सभी चाहते हैं कि दोनों फिर से बड़े पर्दे पर एक साथ जलवा बिखेरे. इसीलिए पैपराजी ने दोनों को साथ देखते ही इश्क 2 को लेकर सवाल पूछे. इस पर दोनों एक्टर्स ने फिर से साथ काम करने की इच्छा जताई है.

'इश्क 2' पर क्या बोले अजय-आमिर

कार्यक्रम के दौरान अजय और आमिर ने इश्क में साथ काम करने के अपने दिनों को याद किया और सीक्वल की संभावना पर चर्चा की. आमिर ने कहा, 'जब भी मैं अजय से मिलता हूं, मुझे बहुत खुशी होती है. हम ज्यादा नहीं मिलते, लेकिन जब भी मिलते हैं, बहुत गर्मजोशी और प्यार के साथ मिलते हैं, मुझे वह पसंद है'. इस बीच, अजय ने कहा, 'हमने इश्क के सेट पर बहुत मस्ती की, हमें एक और फिल्म करनी चाहिए'. इस पर आमिर ने सहमति जताते हुए कहा, 'हां बिल्कुल हमें ऐसा करना चाहिए'. आमिर खान ने यह भी बताया कि कैसे अजय देवगन ने उन्हें बचाया था, जब इश्क फिल्म की शूटिंग के दौरान एक चिम्पांजी ने उन पर हमला किया था.

दोनों सुपरस्टार्स ने अमन को मिलाप मिलन जावेरी द्वारा निर्देशित फिल्म 'तेरा यार हूं मैं' के लिए शुभकामनाएं दीं. इस फिल्म में परेश रावल और आकांक्षा शर्मा भी हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन फिलहाल अपनी फिल्म सिंघम अगेन की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. वहीं आमिर खान की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर में नजर आएंगे. इसके अलावा उनके प्रोडक्शन में बनी लापता लेडीज को भारत की और से ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री मिल गई है. इसे उनकी एक्स वाइफ किरण राव ने निर्देशित किया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details