हैदराबाद: 'लापता लेडीज' में अपने काम के लिए मशहूर एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा मंगलवार को अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस खास दिन पर उन्होंने 'लापता लेडीज' ऑस्कर की टॉप 15 शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने के लिए प्रार्थना की है. आज, 17 दिसंबर को ऑस्कर 2025 की शार्टलिस्ट का एलान होने वाला है. देखना होगा कि आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी 'लापता लेडीज' इस लिस्ट में अपनी जगह बना पाती है या नहीं.
'लापता लेडीज' ऑस्कर के आगामी एडिशन के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री है. इसके लिए फिल्म की टीम और बर्थडे गर्ल ने आभार व्यक्त किया और बताया कि वह इस दिन को कैसे बिताना चाहेंगी.
एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए प्रतिभा ने अपने बर्थडे के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'यह साल मेरे लाइफ का सबसे बड़ा साल रहा है. मैं आने वाले सालों का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. मैं अपने 24वें बर्थडे की शुरुआत मंदिर से की. मैं बस जाकर उन्हें उन सभी आशीर्वादों के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं जो उन्होंने मुझे दिए हैं. मैं अपने आस-पास के सभी लोगों के लिए भी प्रार्थना की. इसके अवाला दर्शकों के लिए भी प्रार्थना की. उनका मुझे काफी सपोर्ट मिला है, जो मेरे लिए किसी मैजिकल से कम नहीं है. तो, मैं बस भगवान को धन्यवाद देना चाहती हूं कि मेरे लाइफ में जो कुछ भी हुआ है, उसके लिए मैं आभारी हूं.
ऑस्कर शॉर्टलिस्ट के बारे में जिक्र करते हुए प्रतिभा ने कहा, 'जब मुझे पता चला कि ऑस्कर की टॉप 15 शॉर्टलिस्ट मेरे बर्थडे पर आ सकती है, तो मैं प्रार्थना कर रही थी कि हमारी फिल्म शार्टलिस्ट हो जाए. अगर ऐसा होता है, तो मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सबसे बड़ा बर्थडे गिफ्ट होगा. उम्मीद है कि मैं ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट के लिए हर दिन और रात प्रार्थना कर रही हूं. मुझे उम्मीद है कि यह मेरे बर्थडे पर होगा.