दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'मिशन इम्पॉसिबल 8' के सेट से टॉम क्रूज की धांसू तस्वीरें वायरल, बड़े बालों में दौड़ते दिखे ईथन हंट - Mission Impossible 8 - MISSION IMPOSSIBLE 8

Mission Impossible 8 : 'मिशन इम्पॉसिबल 8' के सेट से टॉम क्रूज की अपने पुराने अंदाज में तस्वीरें वायरल हो रही हैं. यहां देखें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 26, 2024, 4:31 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 9:09 PM IST

मुंबई :हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज 'मिशन इम्पॉसिबल 8- डेड रेकनिंग पार्ट 2' की शूटिंग जोरों से कर रहे हैं. हॉलीवुड स्टार को हाल में इस फिल्म की शूटिंग करते हुए लंदन स्ट्रीट पर देखा गया है. एक्टर को इस शूटिंग शेड्यूल में लंदन स्ट्रीन पर खून से लथपथ भागते हुए देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर 'मिशन इम्पॉसिबल 8- डेड रेकनिंग पार्ट 2 के शूटिंग की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

'मिशन इम्पॉसिबल 8- डेड रेकनिंग पार्ट 2 के सेट से वायरल हो रहीं तस्वीरों में आप देखेंगे कि टॉम क्रूज ने ब्लू पैंट पर व्हाइट रंग की शर्ट और उस पर ब्लैक ब्लेजर डाला हुआ है और अपने पुराने अंदाज में भागते हुए दिख रहे हैं. 'मिशन इम्पॉसिबल 8- डेड रेकनिंग पार्ट 2 के यहां एक्शन सीक्वेंस फिल्माए गये हैं.

वहीं, सोशल मीडिया पर 'मिशन इम्पॉसिबल 8- डेड रेकनिंग पार्ट 2 की शूटिंग की तस्वीरें वायरल होते ही फैंस के चेहरे खिल उठे हैं और वो अपने इस हॉलीवुड स्टार को जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा हैं, लंबे बालों में ईथन हंट की वापसी, ग्रेट'. एक और फैन लिखता है, ऐसा लगता है आपके जैसा कोई नहीं'. एक ने लिखा है, क्रूज का इस उम्र में तेजी से दौड़ना बहुत इंप्रेसिव है'.

बता दें, 'मिशन इम्पॉसिबल 8- डेड रेकनिंग पार्ट 2 के सेट आईं तस्वीरों में बिग बैन के साथा टॉम पार्लियामेंट के लंदन हाउस पर शूटिंग कर रहे हैं. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट 21 मई 2025 है.

ये भी पढ़ें : Tom Cruise Fee : 'मिशन इंपॉसिबल 7' के लिए टॉम क्रूज ने वसूली इतनी मोटी रकम, जानते ही कहेंगे असंभव


Last Updated : Mar 26, 2024, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details