मुंबई :हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज 'मिशन इम्पॉसिबल 8- डेड रेकनिंग पार्ट 2' की शूटिंग जोरों से कर रहे हैं. हॉलीवुड स्टार को हाल में इस फिल्म की शूटिंग करते हुए लंदन स्ट्रीट पर देखा गया है. एक्टर को इस शूटिंग शेड्यूल में लंदन स्ट्रीन पर खून से लथपथ भागते हुए देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर 'मिशन इम्पॉसिबल 8- डेड रेकनिंग पार्ट 2 के शूटिंग की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
'मिशन इम्पॉसिबल 8- डेड रेकनिंग पार्ट 2 के सेट से वायरल हो रहीं तस्वीरों में आप देखेंगे कि टॉम क्रूज ने ब्लू पैंट पर व्हाइट रंग की शर्ट और उस पर ब्लैक ब्लेजर डाला हुआ है और अपने पुराने अंदाज में भागते हुए दिख रहे हैं. 'मिशन इम्पॉसिबल 8- डेड रेकनिंग पार्ट 2 के यहां एक्शन सीक्वेंस फिल्माए गये हैं.