हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार यश की 'केजीएफ: चैप्टर 2' ने 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्डस में दो अवॉर्ड्स अपने नाम की है. फिल्म के लीड एक्टर यश ने इस खास सम्मान के लिए फिल्म की पूरी टीम का शुक्रियाअदा किया है. साथ ही, नेशनल अवॉर्ड्स जीतने वाले विजेताओं को बधाई दी है.
साल 2022 के विजेताओं की घोषणा 16 अगस्त को नई दिल्ली में की गई. यश की 'केजीएफ: चैप्टर 2' ने 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्डस 2024 में 'बेस्ट कन्नड़ फिल्म' और 'बेस्ट एक्शन डायरेक्शन' अवॉर्ड्स जीते हैं. इस बड़ी जीत पर एक्टर ने पूरी टीम को बधाई और शुक्रियाअदा किया है.
70वें नेशनल फिल्म अवॉर्डस के बाद एक्टर यश की प्रतिक्रिया आई है. एक्टर अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा है, 'राष्ट्रीय पुरस्कार के सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई. हमारे अपने ऋषभ शेट्टी, वी. किरागंदूर, प्रशांत नील और होम्बेलफिल्म्स की पूरी टीम को कंतारा और केजीएफ 2 के लिए मिली अच्छी पहचान के लिए खास धन्यवाद. यहां और भी कई ऊंचाइयां हैं. यह वास्तव में राष्ट्रीय मंच पर कन्नड़ सिनेमा का चमकता हुआ पल है.'