हैदराबाद :बॉलीवुड में अफेयर, प्यार, शादी, तकरार और फिर तलाक की खबरें बहुत ही ज्यादा आम हो चुकी हैं. बॉलीवुड में इन दिनों अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे स्टार कपल के अलग होने की खबरों ने जोर पकड़ हुआ है. इस बीच अभिषेक बच्चन का नाम कथिततौर पर उनकी को-एक्ट्रेस निमरत कौर संग जोड़ा जा रहा है. ऐसे में हम बात करेंगे उन स्टार्स की जो, पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी पत्नी घर ले लाए थे.
सनी देओल के पिता
हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर (सनी देओल-बॉबी देओल की मां) से शादी रचाई थी. धर्मेंद्र पर गुजरे जमाने की कई एक्ट्रेस फिदा थीं, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन की सासू मां जया बच्चन का नाम भी शामिल है. वहीं, धर्मेंद्र का दिल हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पर आ अटका था. धर्मेंद्र और हेमा ने साल 1980 में मुस्लिम धर्म अपनाकर शादी कर ली थी.
प्रतीक बब्बर के पिता
हिंदी सिनेमा में वैरायटी रोल करने के लिए मशहूर एक्टर राज बब्बर भी बिना तलाक दूसरी शादी करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. राज बब्बर की पहली पत्नी नादिरा है, लेकिन राज बब्बर ने शादीशुदा होते हुए भी एक्ट्रेस स्मिता पाटिल को अपनी दूसरी पत्नी बना लिया, क्योंकि नादिरा ने राज बब्बर को तलाक नहीं दिया था. राज बब्बर ने साल 1983 में स्मिता पाटिल से शादी रचाई थी और साल 1986 में स्मिता का निधन हो गया.
ऋतिक रोशन के पूर्व ससुर
ऋतिक रोशन के पूर्व ससुर और एक्टर संजय खान ने भी बिना तलाक दो शादियां रचाई थीं. संजय की पहली पत्नी जरीन कटरक हैं, जिनसे एक्टर ने साल 1966 में शादी रचाई थी. इसके बाद संजय वेटरन एक्ट्रेस जीनत अमान के नजदीक आए और 1978 में शादी रचा ली. वहीं, एक साल बाद ही यह शादी टूट गई.
आलिया के पिता