दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

5 चंद्रयान मिशन लॉन्च, 10 ऑस्कर होस्ट, अनंत-राधिका के वेडिंग बजट में 20 बार बन जाएगी 'बाहुबली 2' - Anant Radhika Wedding Budget

Anant Radhika Wedding Budget : मुकेश अंबानी अपने बेटे की शादी में पानी नहीं, बाढ़ नहीं बल्कि सुनामी की तरह पैसा बहा रहे हैं. अनंत अंबानी की शादी का बजट 5000 करोड़ रुपये हैं. इतने रुपये में भारत में 5 बार चंद्रयान मिशन लॉन्च हो सकता है. 10 ऑस्कर होस्ट सकते हैं और बाहुबली 2 समेत ये मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्में कितनी बार बनाई जा सकती हैं. यहां जानें.

Anant Radhika Wedding Budget
अनंत-राधिका वेडिंग बजट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 12, 2024, 4:56 PM IST

हैदराबाद: दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल भारत के बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में पैसा पानी की तरह नहीं सुनामी की तरह बहा रहे हैं. मुकेश अंबानी अपने तीन बच्चों में घर की आखिरी शादी में 5000 करोड़ (600 मिलियन डॉलर) खर्च कर रहे हैं. यह कोई मामूली रकम नहीं हैं, बल्कि इससे भारत समेत कई देशों की गरीबी झट से मिट सकती है. अनंत-राधिका की शादी के बजट में और क्या-क्या हो सकता है आइए जानते हैं.

5 चंद्रयान मिशन हो सकते हैं लॉन्च

वहीं, भारत के चंद्रयान 2 मिशन की कोस्ट 980 करोड़ थी. इस हिसाब से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बजट में भारत में 5 चंद्रयान मिशन लॉन्च किया जा सकते हैं.

10 ऑस्कर होस्ट हो जाएंगे

सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी की सबसे महंगी शादी का हल्ला है. बता दें, 5000 करोड़ मुकेश अंबानी की नेटवर्थ का महज 0.5 फीसदी हिस्सा है. अब रैडिट यूजर्स शादी के इस आंख खोल देने वाले बजट पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक ने चुटकी लेते हुए लिखा है, वह गरीबों को एक करोड़ दान योजना के लिए एक याचिका डालेंगे'. एक यूजर ने लिखा है, 'मैंने पढ़ा है कि मुकेश अंबानी एक दिन का 3 करोड़, हां 3 करोड़ खर्च करते हैं'. इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'हमें 3 करोड़ दे दें तो जनेरेशन वेल्थ का बेस बन जाएगा'.

वहीं, एक यूजर ने लिखा है, 5000 करोड़ में तो अमेरिका में 10 ऑस्कर होस्ट हो जाएंगे. वहीं, कहीं यूजर्स ऐसे भी हैं, जो यह दावा कर रहे हैं कि अंबानी अपनी नेटवर्थ के हिसाब से आम लोगों की तुलना में शादी में कम खर्च कर रहे हैं.

5 हजार करोड़ में इतनी बार बन जाएंगी ये सुपरहिट फिल्में

वहीं, हिसाब लगाया जाए तो 5000 करोड़ के बजट में आमिर खान की पत्नी की मौजूदा साल में रिलीज हुई फिल्म लापता लेडीज (5 करोड़ बजट) एक हजार बार बन जाएगी. वहीं, एक्टर यश की केजीएफ 2 (100 करोड़ बजट) 50 बार, प्रभास की बाहुबली-2 (250 करोड़ बजट) 20 बार, शाहरुख खान की फिल्म जवान (300 करोड़ बजट) 16 बार, राम चरण-जूनियर एनटीआर की आरआरआर (550 करोड़ बजट) 9, प्रभास की कल्कि 2898 एडी (600 करोड़ बजट) 8 बार, और आदिपुरुष (700 करोड़ बजट) 7 बार, ओपेनहाइमर (800 करोड़) 6 बार, एवेंजर्स : एंडगेम (2500 करोड़ बजट) 2 बार बनाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें :

WATCH : भारत पहुंचे Calm Down सिंगर Rema, अनंत-राधिका की शादी में एक गाना गाने के लेंगे 25 करोड़ - Calm Down Singer Rema


अक्षय कुमार को हुआ कोरोना, अब अनंत-राधिका की शादी में नहीं जा सकेगा बॉलीवुड का 'खिलाड़ी' - Akshay Kumar


WATCH : माथे पर बिंदी, हाथों में कंगन, देसी लुक में कार्दशियन सिस्टर्स ने की ऑटो की सवारी - Anant Radhika wedding

ABOUT THE AUTHOR

...view details