नई दिल्ली:जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के 7वें दीक्षांत समारोह में पहली बार छात्र और शिक्षक भारतीय परिधान में नजर आएंगे. समारोह में छात्र और शिक्षकों के लिए सफेद कुर्ता-पजामा और छात्राओं के लिए सफेद बार्डर वाली साड़ी या फिर सफेद कुर्ता-सलवार या पाजामा पहनेंगी. छात्राओं को सलवार और कुर्ता के ऊपर डालने के लिए दुपट्टा विश्वविद्यालय की ओर से शुक्रवार को ही उपलब्ध कराया जाएगा. इस बार हर साल की तरह गाउन पहनकर होने वाला दीक्षांत समारोह भारतीय परिधानों में रंगा नजर आएगा.
दीक्षांत समारोह के ड्रेस कोड बदलने को लेकर जेएनयू प्रशासन ने 10 जनवरी से पहले ही गाइडलाइन जारी कर सख्त निर्देश दिए थे. समारोह विशेष रूप से पीएचडी के छात्रों के लिए ही आयोजित किया जा रहा है. समारोह में 16 जनवरी 2023 से लेकर 15 जनवरी 2024 तक पीएचडी प्रोग्राम सफलतापूर्वक पूरा करने वाले स्कॉलर्स को भी डिग्री दी जाएगी. हालांकि, दीक्षांत समारोह में मिलने वाली डिग्री ऑरिजनल नहीं होगी. अभी छात्रों को प्रोविजनल डिग्री और बाद में ओरिजनल डिग्री दी जाएगी.
यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार की अंतरिम बजट घरेलू महिलाओं को नहीं भाया, जाहिर की नाराजगी
उपराष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथिः इस बार दीक्षांत समारोह अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् के परिसर में आयोजित किया जा रहा है. समारोह दोपहर 4 बजे से शुरू होगा. मुख्य अतिथि के प्रवेश के बाद किसी को भी समारोह में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसलिए असुविधा से बचने के लिए समय से 30 मिनट पहले पहुंचने के लिए जेएनयू प्रशासन ने छात्रों और शिक्षकों को निर्देश दिए हैं.