पटनाःNEET 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसबार बिहार के मधुबनी के अथागत अवतार ने ऑल इंडिया एक हासिल किया है. तथागत अवतार की इस सफलता से मधुबनी के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं. इन्होंने तीसरे प्रयास में ऑल इंडिया रैंक वन हासिल किया है. 720 अंक में 720 अंक प्राप्त करने वाले तथागत ने इतिहास लिखने का काम किया है.
रिविजन करना जरूरीः अपनी सफलता को लेकर तथागत ने कहा कि उनका यह तीसरा प्रयास था. उनहोंने बताया कि ऑनलाइन की तैयारी से यह सफलता हासिल की है. कहा कि 9वीं कक्षा से ही अलख पांडे सर से परिचित था. उन्होंने बताया कि PW प्लेटफार्म पर उपलब्ध सामग्री से तैयारी की. इसके साथ साथ ऑफलाइन टेस्ट सीरीज में भी शामिल हुए. उन्होंने बताया कि पिछली बार की गलती को नहीं दोहराते हुए अधिक से अधिक रिविजन किया.
"यह तीसरा प्रयास था. परीक्षा के लिए पहले से ही विषयों और टॉपिक्स से परिचित था. प्रभावी ढंग से समय का प्रबंधन ही सफलता का मंत्र है. तैयारी के साथ-साथ जितना हो सके टेस्ट सीरीज लगाया. 100 से अधिक मॉक टेस्ट दिए. इन तरह से तैयारी करने पर सुनिश्चित हुआ कि तय समय के अंदर प्रश्नों का हल करने में सक्षम हूं. इसके बाद मैने परीक्षा दी."-तथागत अवतार, नीट टॉपर
12वीं क्लास से तैयारीः उन्होंने बताया कि 12वीं क्लास से ही तैयारी शुरू कर दी थी. पहली बार में 526 अंक प्राप्त हुए. इसके बाद एक साल गैप लेकर दूसरी बार परीक्षा में शामिल होने के लिए उन्होंने PW यकीन बैच में शामिल होने का निर्णय लिया. हालांकि इस दौरान पेपर का कुछ हिस्सा छूट गया जिस कारण 611 अंक प्राप्त हुए. इसके बाद तीसरे प्रयास के लिए रणनीति बनायी और घर पर ही तैयारी करने लगे.
घर पर तैयारी से किया टॉपः घर पर तैयारी के दौरान जब जरूरत हुई कोचिंग से मदद लिया. अधिक से अधिक रिविजन और क्वेश्चन सॉल्व किए. उन्होंने बताया कि तैयारी के दौरान टाइम मैनेटमेंट ज्यादा जरूरी है. जितना पढ़े उसका ज्यादा से ज्यादा रिविजन करें तो सफलता जरूर मिलती है. इसबार नीट 2024 में तथागत अवतार को ऑल इंडिया रैंक वन मिली है. 720 में 720 अंक लाकर इन्होंने बिहार के साथ साथ जिला और परिवार का मान बढ़ाया है.
माता-पिता दोनों शिक्षकः तथागत अवतार मूल रूप से मधुबनी जिले के अंधराढाडी प्रखंड के मिथिला के रहने वाले हैं. इनके पिता चंद्र नारायण व माता कविता देवी बेटे की सफलता पर गौरवांवित हैं. पिता महरैल हाईस्कूल में प्रधानाध्यपक औप माता एमआरजी हाईस्कूल में बतौर शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं.
यह भी पढ़ेंःशाबास! तान्या ने किया शिवहर का नाम रोशन, NEET में 681 अंक के साथ शानदार प्रदर्शन - NEET RESULT 2024