हैदराबाद:अखिल भारतीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा 'नेट यूजी' में प्रश्न लीक के आरोप को लेकर पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है. वहीं, प्रश्न पत्र के लीक होने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए होने वाली 'यूजीसी नेट' को रद्द कर दिया गया. ऐसे में केंद्र सरकार ने ग्रुप बी और सी के लिए ऑनलाइन आवेदन निकाले हैं. ऐसे संकेत हैं कि इसका टियर-1 टेस्ट इस साल सितंबर-अक्टूबर में हो सकता है. हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2024 भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इसके अलावा आवेदन प्रक्रिया भी 24 जून 2024 से शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 17,727 पदों पर भर्ती की जानी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2024 है. आइए आवेदन करने से पहले अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जान लें...
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2024 है. आवेदन पत्र में सुधार के लिए 10 से 11 अगस्त तक का समय दिया जाएगा. टियर 1 परीक्षा की संभावित तारीख सितंबर या अक्टूबर है. टियर 2 परीक्षा आयोजित करने की संभावित तारीख दिसंबर 2024 है.