दिल्ली

delhi

ETV Bharat / education-and-career

'नेट यूजी' रिजल्ट के बवाल के बीच बड़ी खुशखबरी, 17 हजार से ज्यादा पदों पर निकली सरकारी भर्ती - SSC CGL Recruitment 2024 - SSC CGL RECRUITMENT 2024

SSC CGL Recruitment 2024: स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) ने सोमवार 24 जून से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल या सीजीएल के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन प्रक्रिया भी 24 जून 2024 से शुरू हो गई है. सीजीएल शुल्क 25 जुलाई रात 11 बजे तक ऑनलाइन जमा किया जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

SSC CGL Recruitment 2024
एसएससी सीजीएल भर्ती 2024 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 28, 2024, 11:54 AM IST

हैदराबाद:अखिल भारतीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा 'नेट यूजी' में प्रश्न लीक के आरोप को लेकर पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है. वहीं, प्रश्न पत्र के लीक होने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए होने वाली 'यूजीसी नेट' को रद्द कर दिया गया. ऐसे में केंद्र सरकार ने ग्रुप बी और सी के लिए ऑनलाइन आवेदन निकाले हैं. ऐसे संकेत हैं कि इसका टियर-1 टेस्ट इस साल सितंबर-अक्टूबर में हो सकता है. हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है.

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2024 भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इसके अलावा आवेदन प्रक्रिया भी 24 जून 2024 से शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 17,727 पदों पर भर्ती की जानी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2024 है. आइए आवेदन करने से पहले अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जान लें...

आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2024 है. आवेदन पत्र में सुधार के लिए 10 से 11 अगस्त तक का समय दिया जाएगा. टियर 1 परीक्षा की संभावित तारीख सितंबर या अक्टूबर है. टियर 2 परीक्षा आयोजित करने की संभावित तारीख दिसंबर 2024 है.

एसएससी सीजीएल 2024 के लिए आयु सीमा क्या है?
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के लिए उम्मीदवार की ऐज कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 30 वर्ष होनी चाहिए. वहीं असिस्टेंट/असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पदों के लिए आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. इनकम टैक्स इंस्पेक्टर पदों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए.

एसएससी सीजीएल 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर एसएससी सीजीएल भर्ती 2024 पर क्लिक करें.
  • बेझिझक वहां सभी आवश्यक जानकारी भरें.
  • आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की हुई प्रतियां अपलोड करें.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपना आवेदन पत्र अपने पास रखें.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details