रांची: सिविल कोर्ट रांची में फोर्थ ग्रेड के 28 पदों के लिए इन दिनों इंटरव्यू चल रहा है. इंटरव्यू देने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों अभ्यर्थी सिविल कोर्ट पहुंच रहे हैं. सिविल कोर्ट परिसर में इंटरव्यू देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने कहा कि करीब 10 हजार अभ्यार्थियों ने 28 पदों पर नौकरी के लिए आवेदन किया है.
10 जून तक चलेगा इंटरव्यू, सैकड़ों अभ्यर्थी रोज पहुंच रहे रांची
रांची सिविल कोर्ट में आदेशपाल और चपरासी के पद के लिए इंटरव्यू देने पहुंचे अभ्यर्थी रोहित चौधरी ने कहा कि फरवरी में सिविल कोर्ट रांची में फोर्थ ग्रेड की वैकेंसी का फॉर्म निकला था. आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मार्च थी. सफल तरीके से फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए 15 मई से 10 जून तक इंटरव्यू लिया जा रहा है. इसे लेकर प्रतिदिन सैकड़ों छात्र इंटरव्यू देने पहुंच रहे हैं.
बीए और एमए पास अभ्यर्थियों ने भी किया है फोर्थ ग्रेड पोस्ट के लिए आवेदन
इस संबंध में इंटरव्यू देने पहुंचे कुछ अभ्यर्थियों से ईटीवी भारत ने बात की. अभ्यर्थियों ने कहा कि फोर्थ ग्रेड की नौकरी का इंटरव्यू देने के लिए कई ऐसे अभ्यर्थी हैं जो बीए पास और एमए पास हैं, लेकिन इसके बावजूद चपरासी की नौकरी पाने के लिए भटक रहे हैं.
बेरोजगारी की वजह से फोर्थ ग्रेड पद के लिए हजारों अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन
अभ्यर्थियों ने बताया कि बेरोजगारी बड़ी समस्या है. इस कारण किसी भी सरकारी नौकरी के लिए हजारों की संख्या में आवेदक आवेदन करते हैं. जिसका नमूना रांची के सिविल कोर्ट में देखा जा सकता है.