बिहार

bihar

ETV Bharat / education-and-career

बेगूसराय में 12वीं पास को रोजगार देने के लिए लगेगा एक दिवसीय कैंप, यहां जानें सैलरी और पद - Job In Begusarai

Begusarai Job Camp: बेगूसराय में संयुक्त श्रम भवन आईटीआई मैदान में रोजगार कैंप लगाया जा रहा है. इस एक दिवसीय रोजगार मेला में इंटर पास युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. यहां जानें तारीख.

Job In Begusarai
बेगूसराय में रोजगार मेला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 31, 2024, 1:29 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए विशेष रोजगार मेले का आयोजन 8 जून को किया जा रहा है. यह जानकारी जिला नियोजनालय की ओर से दी गई है. बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग की ओर से रोजगार उपल्ब्ध कराया जाएगा. संयुक्त श्रम भवन में सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 3.30 बजे तक जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. इसमें क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण केंद्र मैनेजर के 100 पदों पर बहाली की जाएगी. यदि आप बेगूसराय के रहने वाले हैं और जॉब की तलाश में हैं, तो यहां आपकी तलाश पूरी हो सकती है.

पद और सैलरी के बारे में जानिए: बेगूसराय जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया निजी क्षेत्र की कंपनी क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण कंपनी के द्वारा 100 केन्द्र मैनेजर का चयन किया जाना है. इसके लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र सीमा 19 से 29 वर्ष होनी चाहिए और शैक्षणिक योग्यता इंटर पास होना अनिवार्य है. जबकि अभ्यर्थियों के पास बाइक और ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है. चयनित अभ्यर्थी को उनके घर से 80 किमी के दायरे यानी होम टाउन में काम करने का मौका मिलेगा. वहीं अगर वेतन की बात करें, तो 15,250 के अलावा इंसेंटिव भी मिलेगा.

जानिए कैसे करना है आवेदन: नियोजन कार्यालय के वाईपी पंकज राजपूत ने बताया इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति, रंगीन फोटो और बायोडाटा लेकर लगने वाले कैंप में पहुंच सकते हैं. आवेदन एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है. वहीं आवेदक रोजगार कैंप में भाग ले सकते हैं. जो आवेदक रजिस्टर्ड नहीं है वो एनसीएस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद इसमें भाग ले सकते हैं. बताया गया कि नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा.

ऐसे पहुंचे नियोजन कार्यालय: बेगूसराय बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन से पन्हास चौक पहुंचने के लिए रिक्शा, ऑटो रिक्शा, बस या टैक्सी ले सकते हैं. पन्हास चौक पहुंचने के बाद वीर कुंवर सिंह प्रतिमा के पूर्व दिशा में आईटीआई कैंपस है. इसी कैंपस में संयुक्त श्रम भवन है, जिसमें जिला नियोजनालय का दफ्तर है.

पढ़ें-दूसरे राज्य के अभ्यर्थी ले रहे BPSC शिक्षक बहाली में आरक्षण का फायदा, RTI से हुआ खुलासा - BPSC TEACHER Recruitment

ABOUT THE AUTHOR

...view details