दिल्ली

delhi

ETV Bharat / education-and-career

पुलिस भर्ती: SI और अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, 20 जनवरी से करें आवेदन - SI RECRUITMENT 2025

ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर और अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली है. दिव्यांग अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं.

odisha police si recruitment 2025 notification online application date check details
पुलिस भर्ती: SI और अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, 20 जनवरी से करें आवेदन (File Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 19, 2025, 7:44 PM IST

भुवनेश्वर:ओडिशा में भाजपा की सरकार में पहली बार पुलिस भर्ती निकाली गई है. ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर (SI) और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पदों की कुल संख्या 933 है. आधिकारिक भर्ती अधिसूचना के मुताबिक, इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 10 फरवरी तक odishapolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ओडिशा पुलिस एसआई भर्ती के लिए कोई आवेदन या परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा. दिव्यांग अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं. महिला और ट्रांसजेंडर उम्मीदवार सिर्फ एसआई और सहायक जेलर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

भर्तियों का विवरण

  • पुलिस उपनिरीक्षक: 609 पद
  • पुलिस उपनिरीक्षक (सशस्त्र): 253 पद
  • स्टेशन अधिकारी (अग्निशमन सेवा): 47 पद
  • सहायक जेलर (गृह विभाग): 24 पद

आयु सीमा

पात्र आवेदक की आयु 1 जनवरी, 2024 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए. एससी, एसटी, एसईबीसी और महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गई है.

पूर्व सैनिक कोटा के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सेवा की पूरी अवधि में छूट दी जाएगी. ऐसी स्थिति में जहां कोई उम्मीदवार एक से अधिक श्रेणियों के तहत आयु में छूट के लिए पात्र है, तो वह श्रेणी लागू होगी, जो उसके लिए अधिक लाभदायक हो.

सामान्य पात्रता मानदंड

  • आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए
  • अच्छे नैतिक और चरित्र का होना चाहिए
  • स्वस्थ और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए
  • किसी भी दोष या शारीरिक दुर्बलता से मुक्त होना चाहिए
  • ओडिया बोलना, पढ़ना और लिखना आना चाहिए
  • 10वीं या 12वीं या एमई स्कूल मानक में ओडिया में लिखित परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
  • एक से अधिक पति या पत्नी नहीं होने चाहिए
  • किसी भी अपराध के लिए दोषी न ठहराया गया हो

यह भी पढ़ें-इंडियन ऑयल में निकली बंपर वैकेंसी, बिना परीक्षा के मिलेगी नौकरी, बढ़िया सैलरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details