इंदौर.राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर बीते दिनों आयोग मुख्यालय के बाहर अभ्यर्थियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था. इसके बाद आयोग द्वारा छात्रों के आवेदन पर विचार करने की बात कही गई थी. लोक सेवा आयोग एमपीपीएससी मुख्यालय में आयोजित बैठक के बाद आयोग द्वारा परीक्षा की तारीखों में बदलाव नहीं करने का फैसला लिया गया है.
तारीखों में बदलाव न किए जाने का नोटिफिकेशन जारी
लोक सेवा आयोग ने सोमवार देर शाम तारीखों में बदलाव नहीं किए जाने को लेकर वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी की. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के ओएसडी रविन्द्र पंच भाई ने कहा, अभ्यर्थियों द्वारा बीते दिनों प्रदर्शन किया गया था और परीक्षा की तारीख में बदलाव की मांग की गई थी. तारीखों में बदलाव के कारण वर्ष 2024 की अन्य परीक्षाओं पर इसका असर पड़ सकता था. ऐसे में आयोग ने तारीखों में बदलाव नहीं करने का फैसला लिया.'