राजस्थान

rajasthan

लोकसभा चुनाव के चलते बदल सकती है JEE ADVANCED व NEET UG 2024 परीक्षा की तारीख

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 20, 2024, 3:14 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 5:00 PM IST

नीट-यूजी की परीक्षा 5 मई को है, जबकि इसके दो दिन बाद 7 मई को तीसरे चरण का मतदान है. इसी तरह से जेईई एडवांस्ड परीक्षा 26 मई को है, जबकि एक दिन पहले 25 मई को छठे चरण का मतदान होगा. दोनों ही परीक्षाओं में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को दूसरे शहरों भी जाना पड़ेगा. ऐसे में इन परीक्षाओं की तारीखें बदल सकती हैं.

NEET UG 2024 Exam Date
NEET UG 2024 Exam Date

कोटा. इलेक्शन कमीशन ने लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी है और आचार संहिता पूरे देश में लागू हो गई है. इसी बीच परीक्षाओं का दौर भी शुरू होने वाला है. कई प्रतिष्ठित परीक्षाएं चुनाव के दरमियान ही होंगी. इनमें जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN), नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम यूजी (NEET UG) और जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED) की परीक्षा होनी है. इसमें जेईई मेन अप्रैल, नीट-यूजी व जेईई एडवांस्ड मई में होगी.

कोटा एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन 2024 परीक्षा का आयोजन 4 से 15 अप्रैल के बीच किया जाएगा. इस दौरान लोकसभा का चुनाव में मतदान तिथि नहीं है. पहले चरण की मतदान तिथि 16 अप्रैल है. इसके बाद नीट-यूजी की परीक्षा 5 मई को है, जबकि इसके दो दिन बाद 7 में को तीसरे चरण का मतदान है. इसी तरह से जेईई एडवांस्ड परीक्षा में 26 में को है, जबकि एक दिन पहले 25 में को मतदान छठे चरण का होगा. दोनों ही परीक्षाओं में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को दूसरे शहर भी जाना पड़ेगा, जिसमें एक से दो दिन का समय ट्रैवल करने में भी उन्हें लग सकता है. ऐसी स्थिति में जेईई एडवांस्ड 2024 की आयोजन संस्था आईआईटी मद्रास और नीट-यूजी 2024 की आयोजन संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर सकती है.

पढ़ें :NEET UG 2024 : इन विदेशी शहरों में भी होगी परीक्षा, NTA ने दी जानकारी

नीट-यूजी में बैठेंगे 24 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी : देव शर्मा ने बताया कि तीसरे चरण के चुनाव में 7 मई को मतदान होना है. इसके दो दिन पहले 5 मई को नीट-यूजी 2024 की परीक्षा है. इस परीक्षा में 25.60 लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. ऐसे में करीब 24 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं. यह परीक्षा पेन पेपर मोड पर देश के 554 शहरों के 5000 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी. ऐसी स्थिति में परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है. वहीं, तीसरे चरण में यूनियन टेरिटरी समेत 12 राज्यों की 94 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है.

जेईई एडवांस्ड के दिन पहले है मतदान दिन : देव शर्मा का कहना है कि जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 26 मई रविवार को प्रस्तावित है, जबकि लोकसभा के छठे चरण का चुनाव 25 मई 2024 को आयोजित किया जाना है. इस परीक्षा में करीब 2.50 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे. यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट दो परियों में सुबह और दोपहर को आयोजित होगा. जबकि इसके एक दिन पहले होने वाले चुनाव सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के 57 लोकसभा सीटों पर होगा.

जेईई मेन के लाखों अभ्यर्थियों को 'एग्जामिनेशन सिटी-स्लिप' का इंतजार : देव शर्मा ने बताया कि आगामी 4 से 15 अप्रैल के बीच आयोजित की जाने वाली इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन अप्रैल सेशन में करीब 15 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इन सभी अभ्यर्थियों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से एडवांस इंटीमेशन ऑफ एग्जामिनेशन सिटी स्लिप का इंतजार है, ताकि अभ्यर्थी व अभिभावक अपना ट्रैवलिंग प्लान बनाकर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था कर सकें.

Last Updated : Mar 20, 2024, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details