लातेहारःशिक्षा के मामले में यूं तो लातेहार जिला काफी पिछड़ा माना जाता है, लेकिन जैक इंटर की परीक्षा में लातेहार के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लातेहार जिला को पूरे राज्य में अव्वल बना दिया है. इंटर कॉमर्स संकाय के रिजल्ट में लातेहार जिला झारखंड में सबसे अव्वल जिला बना है. वहीं विज्ञान संकाय में लातेहार जिला दूसरे नंबर पर है.दरअसल, लातेहार जिले में बेहतर शिक्षण संस्थानों की भारी कमी है. इसी कारण यह जिला मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट में काफी पीछे रह जाता था, लेकिन इस बार लातेहार के छात्रों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए लातेहार जिला का नाम रोशन किया है.
इंटर कॉमर्स में 98 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल
वाणिज्य संकाय में लातेहार जिले के 98% से अधिक परीक्षार्थी सफल हुए. इस कारण लातेहार जिला वाणिज्य संख्या में राज्य के सबसे टॉप जिला रहा. वाणिज्य संकाय में लातेहार की छात्राओं ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. यहां की 100% छात्राएं इंटर की परीक्षा में सफल रहीं. दूसरी और इंटर साइंस का रिजल्ट भी लातेहार में काफी बेहतर रहा. यहां 89% से अधिक छात्र-छात्राएं इंटर साइंस की परीक्षा में सफल रहे. छात्रों के बेहतर प्रदर्शन के कारण इंटर साइंस के रिजल्ट में लातेहार जिला राज्य में दूसरे नंबर पर रहा. इंटर कला का रिजल्ट भी संतोष जनक रहा और यहां 95% से अधिक छात्र-छात्राएं सफल रहे. कला संकाय के रिजल्ट में लातेहार छठे स्थान पर रहा.
कई वर्षों का परिश्रम लाया रंग
लातेहार जिले में शिक्षा के बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने के लिए काफी पहले से प्रयास शुरू किए गए थे. तत्कालीन उपायुक्त अबु इमरान ने सबसे पहले जिले में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य आरंभ किए थे. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान लातेहार जिले के कई स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने का भी प्रयास किया था और काफी हद तक इसमें सफलता भी पाई थी. उनके द्वारा किया गया प्रयास धीरे-धीरे रंग लाता गया.
स्कूल में पदस्थापित शिक्षकों ने भी बेहतर रिजल्ट के लिए स्कूल में शिक्षा का माहौल तैयार किया. इसके अलावे पूर्व डीसी हिमांशु मोहन के द्वारा भी जिले में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए कई सकारात्मक कार्य किए गए थे. वर्तमान डीसी गरिमा सिंह के द्वारा भी जिले में शिक्षा का बेहतर माहौल बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी का परिणाम हुआ कि लातेहार जिला आज इंटर के रिजल्ट में बेहतर प्रदर्शन कर सका.