श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन ने एमएड, बीपीएड, एमपीएड और बीएड की प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. गढ़वाल विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार एमएड, बीपीएड और एमपीएड की प्रवेश परीक्षा एक जून व बीएड की प्रवेश परीक्षा दो जून को होगी. 31 मार्च से 26 अप्रैल तक प्रवेश परीक्षा के फॉर्म भरे जाएंगे.
बीपीएड व एमपीएड परीक्षा के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट अगस्त महीने में होगा. पिछले शैक्षणिक सत्र में विश्वविद्यालय के परिसरों व संबद्ध कॉलेजों में सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया होने के कारण छात्रों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. प्रवेश पत्र परीक्षा के एक दिन पहले जारी होने व परीक्षा केंद्र अन्य राज्यों में होने के चलते कई छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, जिससे निजी बीएड संस्थानों में भी 50 प्रतिशत तक सीटें खाली रह गई.
इस समस्या को देखते हुए निजी बीएड कॉलेज संचालकों व छात्रों ने बीएड में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय से अपनी प्रवेश परीक्षा कराने की मांग की थी, जिस पर विश्वविद्यालय ने इस सत्र में बीएड और एमएड में प्रवेश के लिए अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित कराए जाने का निर्णय लिया.