रांची: जेपीएससी सिविल सेवा पीटी की परीक्षा रविवार को रांची के विभिन्न केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. परीक्षा के लिए रांची सहित राज्यभर में करीब 135 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. रविवार को जेपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा दो पालियों को आयोजित की गई. पहली पाली सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक और फिर दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित की गई.
परीक्षार्थियों के अनुसार पहले पेपर के प्रश्न थे बेहद कठिन
रांची के सहजानंद चौक स्थित डीएवी बरियातू परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने के बाद परीक्षार्थियों ने कहा कि प्रश्न काफी कठिन थे. परीक्षार्थी रोहित कुमार ने बताया कि पहले पेपर के प्रश्न काफी कठिन थे. कई परीक्षार्थियों को तो प्रश्न का स्तर समझ में भी नहीं आया.वहीं दूसरी पाली में ली जनरल नॉलेज की परीक्षा में करंट अफेयर्स से जुड़े अधिक सवाल थे
पेपर लीक की आशंका को लेकर परीक्षार्थी चिंतित
परीक्षार्थियों ने कहा कि यदि राज्य सरकार साफ-सुथरे तरीके से जेपीएससी की परीक्षा आयोजित करती है तो जो भी छात्र इस बार पास आउट होंगे उनकी कड़ी मेहनत रंग लाएगी, लेकिन जिस तरह से आए दिन प्रश्न पत्र लीक हो रहे हैं. इससे कहीं ना कहीं परीक्षार्थी चिंतित भी हैं.