रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 2 से 4 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. जेपीएससी ने मुख्य परीक्षा की घोषणा कर दी है. मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 27 जुलाई से जारी किए जाएंगे मुख्य परीक्षा में हिंदी 100 अंकों का होगी जो क्वालीफाइंग होगी. सामान्य अध्ययन के दो पत्र होंगे जो प्रत्येक 100 अंकों का होगा और वैकल्पिक विषय गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, श्रम एवं समाज कल्याण इनमें से किन्हीं एक विषय का चयन अभ्यर्थी अपनी इच्छा से कर सकेंगे. वैकल्पिक विषयों के दो पत्र होंगे जो प्रत्येक 200 अंकों का होगा.
पीटी में सफल अभ्यर्थी 16 से 26 जुलाई तक करें मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन
झारखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित हो रहे सीडीपीओ नियुक्ति की प्रारंभिक परीक्षा में 1590 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 से 26 जुलाई तक भरे जाएंगे. आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन की डाउनलोड प्रति एवं ऑनलाइन आवेदन में दी गई जानकारी से संबंधित प्रमाण पत्र की छाया प्रति स्वअभिप्रमाणित करके आयोग कार्यालय में 1 अगस्त 2024 तक स्पीड पोस्ट, निबंधित डाक या हाथों हाथ जमा करना होगा. आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि ऑनलाइन आवेदन में दी गई सूचना एवं अपलोड किए गए प्रमाण पत्र में भिन्नता की स्थिति में अभ्यर्थिता रद्द की जा सकती है.
64 पदों के लिए निकली है सीडीपीओ की बहाली
महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड सरकार के अंतर्गत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के 64 पदों के लिए बहाली निकली है. इस साल फरवरी में इसके लिए आवेदन मांगे गए थे. लोकसभा चुनाव के वजह से परीक्षा आयोजित नहीं हो सका था. बीते 10 जून को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी झारखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा के परिणाम 15 जुलाई को देर शाम जारी किया है. आयोग द्वारा जारी प्रारंभिक परीक्षा परिणाम में खास बात यह है कि सामान्य, बीसी-01 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी का कट ऑफ एक समान अंक 133 नंबर है जो सामान्यतया नहीं देखा जाता है.