दिल्ली

delhi

ETV Bharat / education-and-career

JEE Mains 2025 के लिए आवेदन शुरू, जानें पूरा शिड्यूल - संयुक्त प्रवेश परीक्षा

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से अकादमिक सत्र 2025-26 के लिए JEE (Mains) 2025 के लिए शिड्यूल जारी कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

JEE Main 2025 Dates
JEE Mains 2025 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 29, 2024, 6:06 PM IST

हैदराबादः 2019 से भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन उच्च शिक्षा विभाग की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEE (Mains) के आयोजन की जिम्मेदारी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) को सौंपा गया है. इसके तहत एनटीए की ओर से JEE (Mains) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गया गया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 नवबंर 2024 तय किया गया है.

JEE Mains 2025 (NTA)

एनटीए की ओर जारी जानकारी के अनुसार JEE (Mains) में दो पेपर होता है. पेपर-1 (B.E/B.Tech) का आयोजन अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम में दाखिले के लिए किया जाता है. इससे IITs, NITs, केंद्र सरकार के फंड से चलने वाले टेक्नीकल संस्थानों (CFTIs), संस्थानों/विश्वविद्यालयों या जेईई (मेंस) में शामिल होने वाले राज्य सरकारों के संस्थानों में बैचलर इन इंजीनियरिंग (B.E) और बैचलर इन टेक्नोलॉजी में दाखिला मिलता है. साथ इस परीक्षा के स्कोर के आधार पर छात्र JEE (Advanced) में आवेदन करने का मौका मिलता है, जिसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITs) में दाखिला मिलता है. वहीं JEE (Mains) के पेपर-2 का आयोजन B.Arch And B.Planning कोर्स में दाखिला मिलता है.

अकादमिक सत्र 2025-26 के लिए JEE (Mains) 2025 दो सेशन में आयोजित किया जाएगा. पहला सेशन (जनवरी 2025) में होगा. वहीं सेशन 2 (अप्रैल 2025) में आयोजित किया जाएगा. जनवरी सेशन का शिड्यूल इस प्रकार है.

संयुक्त प्रवेश परीक्षा [JEE (Mains)] – 2025
1. संयुक्त प्रवेश परीक्षा [JEE (Mains) सेशन-1 जनवरी 2025
2. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 28 अक्टूबर 2024
3. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम 22 नवंबर 2024 (रात 9 बजे तक)
4. आवेदन शुल्क जमा करने का मोड क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई
5. परीक्षा केंद्र (शहर) की घोषणा जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में
6. परीक्षा तिथि 22-31 जनवरी 2025
7. एडिमिट कार्ड डाउनलोड करने का समय परीक्षी के ठीक 3 दिन पहले
8. परीक्षा केंद्र, तिथि, परीक्षा की पाली (शिफ्ट) एडमिट कार्ड में दर्ज जानकारी
9. आंसर की जारी होने का समय आगे वेबसाइट पर जारी किया जाएगा
10. आधिकारिक वेबसाइट

www.nta.ac.in

https://jeemain.nta.nic.in/

11. परिणाम जारी होने की संभावित तिथि 12 फरवरी 2025 तक
12. आवेदन में परेशानी हो तो यहां करें संपर्क

011-40759000

011-69227700

jeemain@nta.ac.in (Email-ID)

JEE Mains 2025 (NTA)

13 भाषाओं में होगा जेईई (मेंस)
जेईई (मेंस) 2025 कुल 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा. इनमें अंग्रेजी, हिंदू, असमिया, बांग्ला, गुजरात, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू शामिल है. ये परीक्षाएं देशभर में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में होगा.

जेईई (मेंस) हेल्प लाइन
जेईई (मेंस) 2025 के लिए आवेदन करने के दौरान आवेदक कोई भी परेशानी हो तो लैंड लाइन नंबर 011-40759000/011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं या ई-मेल jeemain@nta.ac.in करें.

ये भी पढ़ें

JEE Mains 2025 Dates: एनटीए परीक्षा कैलेंडर 2025 जारी, जेईई मेंस के लिए आवेदन शुरू, 22 नवंबर तक करें आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details