दिल्ली

delhi

ETV Bharat / education-and-career

जामिया मिलिया इस्लामिया छात्रों को सिखाएगा योग, दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित

स्वस्थ जीवन की जरूरतों को देखते हुए जामिया मिलिया इस्लामिया में योग की पढ़ाई प्रारंभ करने जा रहा है.

Jamia Millia Islamia
जामिया मिलिया इस्लामिया (IANS)

By IANS

Published : Nov 4, 2024, 12:15 PM IST

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) ने योग से जुड़े पाठ्यक्रम को प्रारंभ कर दिया है. योग प्रोग्राम के तहत जामिया विश्वविद्यालय में छात्रों को योग संबंधित कोर्स कराए जाएंगे. यह एक सर्टिफिकेट कोर्स है. रविवार को विश्वविद्यालय ने योग स्टडीज कार्यक्रम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की. जामिया मिलिया इस्लामिया ने रविवार को बीएड (डिस्टेंस मोड), एमटेक और सर्टिफिकेट इन योग स्टडीज कार्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की.

व्यवस्था का मूल्यांकन करने के लिए कुलपति प्रोफेसर मजहर आसिफ, कार्यवाहक रजिस्ट्रार प्रोफेसर मोहम्मद महताब आलम रिजवी ने विश्वविद्यालय के जामिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल और सैयद आबिद हुसैन सीनियर स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का दौरा किया. कुलपति और रजिस्ट्रार ने प्रवेश परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों से बातचीत भी की.

जामिया मिलिया इस्लामिया के बीएड कार्यक्रम के लिए कुल 1,211 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, जिनमें से 1,046 उम्मीदवारों ने रविवार को प्रवेश परीक्षा में भाग लिया. वहीं, एमटेक कार्यक्रम में प्रवेश परीक्षा में 54 में से 46 आवेदकों ने भाग लिया. इसके अतिरिक्त, योगा स्टडीज में सर्टिफिकेट के लिए 36 आवेदकों में से 29 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए.

प्रोफेसर मजहर आसिफ ने हाल ही में जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) के 16वें कुलपति के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया. कार्यभार ग्रहण करने के बाद नए कुलपति का कहना था कि वह आलोचनाओं का स्वागत करते हैं. जामिया अपने बेहतरीन शिक्षण कार्यों और रिसर्च के लिए जाना जाता है, वहीं कई बार यह केंद्रीय विश्वविद्यालय विवादों में भी आता रहा है.

हाल ही में जामिया मिलिया इस्लामिया में दीपावली को लेकर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान हंगामा हुआ था. इस घटना पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा था कि यह पूरी तरह से प्रायोजित घटना थी और इसमें कुछ बाहरी तत्वों का हाथ था.

ये भी पढ़ें

जामिया के प्रोफेसर नावेद को जापान की यूनिवर्सिटी ने दी प्रतिष्ठित फेलोशिप, जानिए किस क्षेत्र में करेंगे शोध - PROF NAVED IQBAL JAPAN FELLOWSHIP

ABOUT THE AUTHOR

...view details