नई दिल्लीःजामिया मिल्लिया इस्लामिया ने नए शैक्षिक सत्र 2024-25 में अपने स्कूलों में दाखिले के लिए बुधवार को शेड्यूल जारी किया था. लेकिन, अब उस शेड्यूल में जामिया ने थोड़ा संशोधन किया है. शेड्यूल के अनुसार, जामिया ने अपने चारों स्कूलों जामिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सैयद आबिद हुसैन (एसएएच) सीनियर सेकेंडरी स्कूल इन्क्लूडिंग प्राइमरी सेक्शन, जामिया गर्ल्स सीनियर स्कूल, मुशीर फातमा नर्सरी स्कूल की सभी कक्षाओं में दाखिले के लिए एक फरवरी से फॉर्म उपलब्ध कराने की व्यवस्था की थी. साथ ही अंतिम तिथि 29 फरवरी थी.
लेकिन, अब संशोधित दाखिला कार्यक्रम के अनुसार कला, वाणिज्य और विज्ञान विषय में कक्षा 11 के लिए दाखिले की प्रक्रिया एक मार्च से शुरू होगी. जबकि 30 मार्च फ़ॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि होगी. वहीं, प्री प्राइमरी, पहली कक्षा, छठी और नौवीं कक्षा में दाखिले के लिए फॉर्म मिलने की तारीख एक फऱवरी और फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 29 फरवरी ही रखी गई है.