नई दिल्ली:इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आज यानी 11 जुलाई को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा ICAI CA के नतीजे घोषित कर दिए हैं. परीक्षा देने वाले छात्र icai.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट देखने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर देना होगा. ICAI के मुताबिक, रिजल्ट वाले दिन छात्रों को सहज अनुभव सुनिश्चित करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल अपने पास ही रखने चाहिए.
नई दिल्ली के शिवम मिश्रा ने 500 अंकों के साथ 83.33 प्रतिशत अंक हासिल कर CA फाइनल में टॉप रैंक हासिल किया है. दिल्ली की ही वर्षा अरोड़ा ने 80 प्रतिशत अंकों के साथ कुल 480 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, तीसरी रैंक मुंबई के किरण राजेंद्र सिंह और गिलमन सलीम अंसारी ने हासिल किया है, दोनों ने 477 अंकों के साथ 79.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
इस वर्ष, ग्रुप 1 की ICAI CA इंटर परीक्षा 3, 5 और 9 मई, 2024 को हुई, जबकि ग्रुप 2 की परीक्षा 11, 15 और 17 मई, 2024 को हुई. ग्रुप 1 के लिए CA टेस्ट 2, 4 और 8 मई को पूरे हुए, और ग्रुप 2 के लिए टेस्ट 10, 14 और 16 मई, 2024 को पूरे हुए. 14 और 16 मई, 2024 को अंतर्राष्ट्रीय कराधान मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गई.
ICAI CA परिणाम 2024: कैसे जांचें
संगठन की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं.