हजारीबागः जिला ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया. हजारीबाग की बेटी रीतिका ने साइंस इंटर में पूरे राज्य भर में दूसरा स्थान लाकर जिले का नाम रौशन किया है. रितिका कुमारी ने 482 अंक प्राप्त किया. रितिका ने इंजीनियर बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
ग्रामीण इलाके में प्रतिभा की कमी नहीं है. इस बात का लोहा मनवाया है हजारीबाग के सुदूरवर्ती कटकमदाग प्रखंड के सुल्ताना गांव की रहने वाली रितिका ने. जिसने इंटर साइंस के रिजल्ट में पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. रितिका हजारीबाग इंटर साइंस कॉलेज की छात्रा हैं. जिसने झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित परीक्षा में यह गौरव प्राप्त किया है. रितिका ने यह स्पष्ट कर दिया कि मेहनत लगन से किया जाए तो कामयाबी भी कदम चूमती है. कामयाबी हासिल करने में पैसा रुकावट नहीं बनता.
जैक इंटर साइंस में सेकंड स्टेट टॉपर बनने पर रितिका काफी खुश हैं. रितिका बताती हैं कि इस नतीजे को पाने के लिए वो दिन भर में 8 घंटे बड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करती थीं. यह लक्ष्य बनाया था कि इस बार पूरे राज्य भर में टॉप करना है. उनके घर की आर्थिक स्थिति भी बेहद खराब थी. ऐसे में ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई लिखाई का खर्चा भी खुद ही निकालती थीं. आज पूरा परिवार उस पर गर्व कर रहा है कि उसने अपनी प्रतिभा का लोहा पूरे राज्य भर में मनवाया है.