दिल्ली

delhi

ETV Bharat / education-and-career

सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, सैलरी 1 लाख 80 हजार तक, तुरंत करें अप्लाई - GAIL RECRUITMENT 2025

आवेदन करने की लास्ट डेट 18 मार्च है. जानकारी के मुताबिक आवेदन प्रॉसेस शुरू हो चुके हैं.

GAIL RECRUITMENT 2025
सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 21, 2025, 10:04 AM IST

Updated : Feb 21, 2025, 10:40 AM IST

हैदराबाद: आज के जमाने में हर कोई सरकारी नौकरी पाने की लालसा रखता है. इसके लिए वह प्रयास भी करता है. इसी सिलसिले में युवाओं के लिए एक बढ़िया मौका आया है. सरकारी कंपनी गेल इंडिया प्राइवेट लि. ने कुछ पदों पर भर्तियां (नोटिफिकेशन) निकाली हैं. तो देर किस बात की. अगर आपके पास इन पदों की योग्यता है तो बिना समय गंवाए गेल की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर जाकर आवेदन करिए. वैसे आवेदन प्रॉसेस शुरू हो चुके हैं.

एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के 70 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी
गेल ने जो विज्ञापन निकाला है, उसके मुताबिक एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के 70 से ज्यादा पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 18 मार्च है. आइये विस्तार से जानते हैं.

इन पदों पर होंगी नियुक्तियां

  1. केमिकल
  2. इंस्ट्रूमेंटेशन
  3. इलेक्ट्रिक
  4. मैकेनिकल
  5. बिजनेस इंफॉर्मेशन सिस्टम(बीआईएस)

ये चाहिए योग्यता
जो आवेदक अप्लाई करना चाहते हैं उनके लिए मैक्सिमम आयु 26 साल है. आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट प्रदान की जाएगी, जो इस प्रकार है-

  • एससी/एसटी 5 साल
  • ओबीसी 3 साल
  • पीडब्लयूबीडी 10 साल

जानिए कितनी होगी सैलरी
गेल के विज्ञापन के मुताबिक जिन उम्मीदवारों का चयन होगा, उन्हें हर महीने 60 हजार से लेकर 1लाख 80 हजार रुपये तक की सैलरी मिलेगी.

यह है चयन प्रक्रिया
गेल भर्ती 2025 के तहत कैंडीडेट का सेलेक्शन एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE-2025) में मिले अंकों के बेस पर होगा.

ऐसे करें आवेदन
जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे गेल की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपने इन सारे दस्तावेजों को इकट्ठा कर लें.

  1. शैक्षणिक योग्यता के सर्टिफिकेट्स
  2. GATE-2025 के अंकपत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
  4. पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड)
Last Updated : Feb 21, 2025, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details