नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को सीयूईटी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी. इच्छुक छात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय और राज्य विश्वविद्यालय में दाखिला के लिए 26 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. डीयू ने एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए अपना इंफॉर्मेशन बुलेटिन तैयार करके वेबसाइट पर डाल दिया है. डीयू में सेट के जरिए दाखिला लेने के लिए किन-किन नियमों का पालन करना है, यहां उसकी पूरी जानकारी दी गई है.
डीयू की प्रवेश शाखा ने अपनी दाखिला वेबसाइट लॉन्च करने के साथ ही छात्रों से कहा कि वो विश्वविद्यालय के इंफॉर्मेशन बुलेटिन को वेबसाइट admission. uod.ac.in/?UG-Admissions पर जाकर जरूर पढ़ें. यहां डीयू के हर कोर्स के लिए दाखिले की योग्यता, कॉलेजवार सीटों की संख्या, गाइडलाइंस जैसी जानकारी दी गई है. इसे पढ़ने के बाद ही एनटीए सीयूईटी यूजी cuet.samarth.ac.in का फॉर्म भरें. इसे भरने की अंतिम तिथि 26 मार्च रात 11:50 बजे तक है.
ये है सीयूईटी का कार्यक्रम:
- सीयूईटी यूजी के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 रात 11.50 तक
- सीयूईटी यूजी होने की तारीख 15 मई से लेकर 31 मई तक
- सीयूईटी होने का माध्यम हाइब्रिड मोड-कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और पेपर-पेपर मोड
- एनटीए द्वारा 30 जून को रिजल्ट जारी करने की उम्मीद
डीयू के 68 कॉलेज में होंगे यूजी के दाखिले:डीयू के कुल 68 कॉलेज, इंस्टीट्यूट और सेंटर के 79 यूजी प्रोग्राम और 198 बीए प्रोग्राम कॉम्बिनेशन की करीब 71 हजार सीटों के लिए इस साल दाखिले होंगे. डीयू के पास 1550 से ज्यादा कोर्स कॉम्बिनेशन हैं. इस बार बीए रशियन ऑनर्स भी शुरू होने जा रहा है.