दिल्ली

delhi

ETV Bharat / education-and-career

सीयूईटी-यूजी आवेदन प्रक्रिया शुरू, 15 से 31 मई तक हाइब्रिड मोड में होगी परीक्षाएं: एनटीए

National Testing Agency, Common University Entrance Test, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को घोषणा की कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी)-यूजी 15-31 मई तक हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जाएगा. यह परीक्षा विदेश के 26 शहरों सहित 380 शहरों के केंद्रों पर 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.

Common University Entrance Test
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट

By PTI

Published : Feb 27, 2024, 10:46 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी)-स्नातक की परीक्षा 15 से 31 मई तक 'हाइब्रिड मोड' में प्रतिदिन दो या तीन पालियों में आयोजित की जाएगी और परीक्षा के परिणाम 30 जून को घोषित किए जाएंगे. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी(एनटीए) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की.

स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए इस महत्वपूर्ण परीक्षा को 13 भाषाओं में 26 विदेशी शहरों सहित 380 शहरों में आयोजित किया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हुई और 26 मार्च को समाप्त होगी.

एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 'शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सीयूईटी (स्नातक)- 2024 परीक्षा हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा को कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) या पेन-पेपर तरीके से आयोजित करने का निर्णय एनटीए का होगा, जो विभिन्न कारकों को ध्यान में रखते हुए फैसला लेगा.'

सीयूसीईटी-स्नातक परीक्षा देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालय या अन्य राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों को जगह-जगह भटकने के बजाए सिर्फ एक लिंक पर आवेदन करने का अवसर प्रदान करता है. सीयूसीईटी-स्नातक परीक्षा को वर्ष 2022 में पेश किया गया था.

यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल है. अभ्यर्थियों को पिछली बार के विपरीत इस बार अधिकतम छह विषयों को चुनने की अनुमति दी जाएगी. अधिकारी ने बताया कि 'अभ्यर्थियों की संख्या और विषय विकल्पों के आधार पर परीक्षा कई दिनों में दो या तीन पालियों में आयोजित की जाएगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details