नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Results 2024) ने 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं. इस साल कुल 87.98% छात्र 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. इस साल, सीबीआई 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं.
सीबीएसई के मुताबिक, पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 0.65% अधिक छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं. इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है. 91.52% लड़कियां पास हुई हैं, जबकि 85.12% लड़के परीक्षा में सफल हुए हैं. यानी छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों से 6.40% अधिक है. वहीं, एक लाख छात्रों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए हैं. 24,000 से अधिक छात्रों को 95 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं. 1.16 लाख से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए.
तिरुवनंतपुरम रीजन ने लगातार दूसरे साल किया टॉप
सीबीएसई के तिरुवनंतपुरम रीजन का परिणाम सबसे अच्छा रहा है. केरल और लक्षद्वीप सहित इस रीजन का लगातार दूसरे वर्ष उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अधिक है. रीजन के 99.91 प्रतिशत छात्र परीक्षा में पास हुए हैं. वहीं, विजयवाड़ा के 99.04% और चेन्नई के 98.47% छात्रों ने पास किया. पूर्वी दिल्ली में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.51% है, जबकि पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र में यह 95.64% है.