पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का आंसर की जारी कर दिया है. बताते चलें कि बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में सभी विषयों में 50% प्रश्न ऑब्जेक्टिव पूछे जाते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपने आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर ऑब्जेक्टिव का आंसर की अपलोड कर दिया है.
आंसर की जारी : मैट्रिक परीक्षा के परीक्षार्थी और उनके अभिभावक आंसर की पर अपनी आपत्ति 14 मार्च शाम 5:00 बजे तक बोर्ड के वेबसाइट पर जाकर दर्ज कर सकते हैं. आपत्ति ऑनलाइन मोड में ही दर्ज करवानी है और निर्धारित तिथि के बाद किसी भी माध्यम से दर्ज की गई आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा. इसको लेकर के बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जानकारी स्पष्ट कर दिया है. सभी प्रश्नों के उत्तर विषय विशेषज्ञों की टीम के द्वारा तैयार किए गए हैं.