बिहार

bihar

ETV Bharat / education-and-career

BSEB ने मैट्रिक Objective Answer Key जारी, 14 मार्च शाम 5:00 तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं छात्र - Bihar Board Results

Bihar Board Results बिहार बोर्ड का रिजल्ट आने से पहले बीएसईबी ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर को जारी कर दिया है. छात्रों को तय समय में अपनी आपत्ति दर्ज करानी होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 12, 2024, 6:03 AM IST

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का आंसर की जारी कर दिया है. बताते चलें कि बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में सभी विषयों में 50% प्रश्न ऑब्जेक्टिव पूछे जाते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपने आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर ऑब्जेक्टिव का आंसर की अपलोड कर दिया है.

आंसर की जारी : मैट्रिक परीक्षा के परीक्षार्थी और उनके अभिभावक आंसर की पर अपनी आपत्ति 14 मार्च शाम 5:00 बजे तक बोर्ड के वेबसाइट पर जाकर दर्ज कर सकते हैं. आपत्ति ऑनलाइन मोड में ही दर्ज करवानी है और निर्धारित तिथि के बाद किसी भी माध्यम से दर्ज की गई आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा. इसको लेकर के बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जानकारी स्पष्ट कर दिया है. सभी प्रश्नों के उत्तर विषय विशेषज्ञों की टीम के द्वारा तैयार किए गए हैं.

तय समय में दर्ज कराएं आपत्ति : आपको बता दें कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में 16.91 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हुए हैं. 1 मार्च से 10 मार्च तक मैट्रिक के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ है. समिति के निर्देश पर मैट्रिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई है. 250 से अधिक केंद्रों पर चले मूल्यांकन कार्य में 32000 से अधिक शिक्षक मूल्यांकन कार्य में ड्यूटी किए हैं. गौरतलब है कि 16 मार्च से 20 मार्च के बीच इंटरमीडिएट परीक्षा का कभी भी रिजल्ट आ सकता है उसके बाद मैट्रिक परीक्षा को लेकर टॉपर्स वेरीफिकेशन होगा. जो जानकारी मिल रही है मार्च के आखिरी सप्ताह अथवा अप्रैल के पहले सप्ताह में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी हो सकता है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details