बिहार

bihar

ETV Bharat / education-and-career

खगड़िया के 23 परीक्षा केंद्रों आज से इंटरमीडिएट एग्जाम, कदाचार रोकने के लिए प्रशासन मुस्तैद

BSEB Inter Exams 2024: आज से बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 शुरू हो रही है. 12 फरवरी तक यह परीक्षा चलेगी. इसे लेकर खगड़िया में डीएम ने समीक्षा बैठक की और परीक्षा केंद्र पर कदाचार रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 1, 2024, 8:36 AM IST

खगड़िया: बिहर के खगड़िया में इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर डीएम की अध्यक्षता में समाहरणालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन एवं विधि व्यवस्था संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश अधिकारियों को दिए गए. इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से प्रारंभ होकर 12 फरवरी को समाप्त होगी. जिले में 23 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रति नियुक्ति की गई है.

दिए गए महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश:परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए गश्ती दल, दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दंडाधिकारी एवं जोनल दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से ब्रीफ किया गया और विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में एडीएम, एसडीएम समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे

प्रत्येक प्रश्न पत्र के होंगे 10 सेट: परीक्षा केंद्र पर दो लेवल पर सभी अभ्यर्थियों की तलाशी की जाएगी. सभी उत्तर पुस्तिकाओं पर अभ्यर्थियों का यूनिक आईडी होगा और उनकी फोटो भी होगी. वीक्षक इसका मिलान करेंगे. प्रत्येक प्रश्न पत्र के 10 सेट होंगे 'ए' से लेकर 'जे' तक. सभी विषयों में विद्यार्थियों को सत प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्न दिए जाएंगे अर्थात 50 प्रश्न के उत्तर यदि परीक्षार्थियों को लिखते हैं तो उसके लिए 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. 15 मिनट का अतिरिक्त समय परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

इंटर परीक्षा के दौरान मोबाइल नहीं रख सकेंगे शिक्षक, नकलची पकड़े जाएंगे तो वीक्षकों पर भी होगी कार्रवाई

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में Biology के छात्र ऐसे करें तैयारी, मिलेंगे 100 फीसदी अंक, एक्‍सपर्ट से जानें खास टिप्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details