बिहार

bihar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

ETV Bharat / education-and-career

70वीं BPSC परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, 1957 पदों पर बंपर वैकेंसी, आवेदन की तारीख नोट कीजिए - BPSC Notification

Notification For BPSC 1957 Posts : बीपीएससी 70वीं परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है. 28 सितंबर से 18 अक्टूबर तक आवेदन लिया जाएगा. आगे पढ़ें पूरी खबर.

बीपीएससी 70वीं परीक्षा
बीपीएससी 70वीं परीक्षा (Etv Bharat)

पटना :बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर के नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आयोग ने बिहार सरकार, सामान्य प्रशासन विभाग और सरकार के विभिन्न विभागों में अलग-अलग संवर्ग के सेवाओं के लिए यह वैकेंसी जारी किया है. जिसमें ग्रुप ए के तहत लेवल 9 वेतनमान के 678 वैकेंसी, ग्रुप बी में लेवल 7 के वेतनमान के तहत 1251 वैकेंसी और लेवल 6 के वेतनमान के तहत 28 वैकेंसी है.

ग्रुप ए में 678 पद की वैकेंसी :इस वैकेंसी में लेवल 9 के वेतनमान के तहत बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए अनुमंडल पदाधिकारी/वरीय उप समाहर्ता के 200 पदों पर रिक्तियां हैं, बिहार पुलिस सेवा केडेड में पुलिस उपाधीक्षक के लिए 136 पद, बिहार वित्त सेवा के लिए 168 पद और लेवल 9 के वेतनमान में सरकार के विभिन्न विभागों में 174 पद हैं. इस प्रकार सिविल सर्विसेज के ग्रुप ए के तहत कुल 678 पदों पर वैकेंसी है.

बीपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन. (ETV Bharat)

बीडीओ के लिए सर्वाधिक 393 वैकेंसी :70 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत लेवल 7 के वेतनमान के तहत ग्रुप बी की नौकरियों के लिए 1251 वैकेंसी है. इसमें बिहार ग्रामीण विकास सेवा संवर्ग में ग्रामीण विकास पदाधिकारी अर्थात बीडीओ के लिए सर्वाधिक 393 पद, बिहार राजस्व सेवा कैडर में राजस्व अधिकारी के 287 पद, बिहार आपूर्ति सेवा कैडर में आपूर्ति निरीक्षक के 233 पद, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग में प्रखंड अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण पदाधिकारी के 125 पद और अन्य विभागों में 213 पद की रिक्ति है. इसके अलावा लेवल 6 के वेतनमान के तहत अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में प्रखंड संख्या कल्याण पदाधिकारी के लिए 28 पद पर वैकेंसी है.

28 सितंबर से शुरू हो रहा आवेदन :बिहार लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन जारी करते हुए बताया है कि परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा और आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत 28 सितंबर से हो रही है और 18 अक्टूबर 2024 को आवेदन भरने की आखिरी तिथि है. आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन करने के साथ-साथ आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आयोग की मानें तो आवेदन भरने से पहले आयोग की वेबसाइट पर अभ्यार्थियों को अपना जरूरी डॉक्यूमेंट और मार्कशीट अपलोड करनी है उसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया आगे शुरू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details