पटना :बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रहे अतुल प्रसाद 12 फरवरी को रिटायर कर गए. उनकी जगह पर आयोग के सदस्य रहे इम्तियाज अहमद करीमी को नया अध्यक्ष बनाया गया है. लेकिन सबसे अहम बात यह है, जिन्हें बीपीएससी का नया अध्यक्ष बनाया गया है उनका कार्यकाल 26 फरवरी तक के लिए ही है, यानी कि वह 27 फरवरी को रिटायर कर जाएंगे. महज 8 दिनों के लिए इम्तियाज अहमद करीमी को नया अध्यक्ष बनाया गया है.
सवाल- वक्त आपको काफी कम मिला है. लेकिन इस कम वक्त में बड़ा काम क्या करना चाहते हैं?
इम्तियाज अहमद करीमी- देखिए, बीपीएससी ने 1 साल में बहुत बड़ा काम किया है. लगभग पौने चार लाख बेरोजगारों की परीक्षा लेकर साफ सुथरे तरीके से, बेदाग परीक्षा लेकर, परीक्षा फल दिया है. इतने कम समय में रिकॉर्ड रिजल्ट देना यह बहुत बड़ी बात है और यह बड़ी उपलब्धि है. इसकी प्रशंसा ना की बिहार में पूरे देश में हो रही है. स्थिति ऐसी है कि दूसरे आयोग से लोग पूछने और समझने यहां आ रहे हैं कि कैसे यह मुमकिन हो सका. टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके हम लोगों ने यह कर दिखाया है.
मुझे एक सप्ताह का समय मिला है. जो परीक्षाएं लंबित थी, जो रिजल्ट लंबित थे, उसको कर रहे हैं. टीचर रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन 3 का फॉर्म भरने का काम चल रहा है. 23 फरवरी तक इसका तारीख है. अब तक 2 लाख 58 हजार फॉर्म भरे जा चुके हैं. सिलसिला जारी है. इस परीक्षा को आने वाले समय में, जिनको भी जिम्मेदारी मिलेगी उसको निभाएंगे. सबसे जरूरी है की मेहनत से पढ़ाई की जाए. अपने आप को कॉम्पिटेटिव बनाया जाए. मेरिट पैदा किया जाए. मेरिट है तो आप बेरोजगार हो ही नहीं सकते हैं. बिहार में रोजगार की बहार है.
सवाल- आपको काफी वक्त कम मिला है. कई जगह पर अपने प्रमुख की भूमिका निभाई है?
इम्तियाज अहमद करीमी- बीपीएससी में सीनियर सदस्य होने होने की वजह से हम पिछले 4 साल से यहां सदस्य थे. आयोग के सभी कामों से मैं पूरी तरह से वाकिफ हूं. इस जिम्मेदारी के लिए मुझे कम समय जरूर मिला है जो भी काम मेरे पास लंबित है. त्वरित गति में उसे पूरा करेंगे.
सवाल- युवा को लेकर आप एक तरह से एनर्जी हैं. सब की निगाह आपके ऊपर रहती है और सब की उम्मीद रहती है कि बीपीएससी की तरफ से एक अच्छी घोषणा हो. आने वाले समय में कौन सी ऐसी परीक्षा है जिसकी तैयारी युवा जुट जाएं?
इम्तियाज अहमद करीमी-बहुत सारी परीक्षाएं ऐसी हैं. जिसके रिजल्ट हो चुके हैं. उसके अतिरिक्त बहुत सारी परीक्षाएं होने जा रही है. जैसे एग्रीकल्चर ऑफीसर इसकी भी वैकेंसी हो चुकी है और फॉर्म भराने का काम किया जा रहा है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, इसमें लगभग हजार पद हैं. अभी स्पेशलिस्ट डॉक्टर का रिजल्ट होने वाला है. एक-दो दिनों में उसका रिजल्ट हो जाएगा.