बिहार

bihar

ETV Bharat / education-and-career

नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी, 93.39% शिक्षक हुए सफल - Niyojit Shikshak - NIYOJIT SHIKSHAK

Competency Test Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रथम चरण की सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कक्ष 1 से 5 तक के 93.39% शिक्षक सफल हुए हैं. 148885 शिक्षकों में 139010 शिक्षक पास हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Niyojit Shikshak
Niyojit Shikshak

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 29, 2024, 11:04 PM IST

पटनाःबिहार में नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रमथ चरण का रिजल्ट शुक्रवार की शाम जारी किया. प्रमथ चरण में कक्ष 1 से 5वीं तक 148885 शिक्षकों में 139010 शिक्षक (93.39% ) सफल रहे हैं.

सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी :बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा 1 से 5 के लिए प्रथम चरण के सक्षमता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. कक्षा 1 से 5 के लिए 148885 शिक्षकों में 139010 शिक्षक सफल हुए हैं जो की उत्तीर्ण्यता प्रतिशत 93.39% रहा है. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट www.bsebsakshamta.com पर जाकर देख सकते हैं. रात 12:00 के बाद रिजल्ट वेबसाइट पर दिखने लगेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया है कि 30 मार्च को 0:00 बजे से शिक्षक अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर देख सकते हैं.

कैसे देखें रिजल्ट? : रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर जाकर साक्षमता रिजल्ट पर क्लिक करना होगा और उसके बाद अपना डेट ऑफ बर्थ डालना होगा. इसके बाद रिजल्ट खुल जाएगा. अभ्यर्थी अपने रिजल्ट के डिजिटल कॉपी को डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जानकारी दी है कि हिंदी उर्दू और बांग्ला विषय के शिक्षक अभ्यर्थी का रिजल्ट अभी जारी किया गया है जो कक्षा 1 से 5 के लिए हैं. इसमें हिंदी में 1229439 शिक्षक शामिल हुए थे जिसमें 122347 शिक्षक सफल हुए हैं. अर्थात 94.52% शिक्षक सफल हुए हैं.

फिर से दे सकते हैं परीक्षा : वहीं उर्दू विषय में यदि बात करें तो 19317 शिक्षकों में 16575 शिक्षक सफल हुए हैं जो की 85.81% सफलता है. जबकि बांग्ला विषय में 89 शिक्षकों में 88 शिक्षक सफल हुए हैं जो की उत्तीर्णता का 98.88% है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जानकारी दी है कि 9835 शिक्षक सक्षमता परीक्षा में असफल हुए हैं. यह दोबारा मौका में बैठकर सफल हो सकते हैं. वही बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक संघ के अध्यक्ष अमित विक्रम ने कहा है कि प्रदेश की नियोजित शिक्षक पहले से सक्षम थे और कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के कारण 6.61%शिक्षक सफल नहीं हो पाए. शिक्षकों के ऊपर जो अयोग्यता का आरोप लग रहा था, उसे नियोजित शिक्षकों ने निराधार साबित कर दिया है.

क्या है सक्षमता परीक्षा? बिहार में 4.50 लाख नियोजित शिक्षक हैं. जिन्हें राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए सरकार ने सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया था. इसमें भाग लेने वाले 93.39% शिक्षक सफल हुए हैं. जो शिक्षक फेल हो गए हैं उन्हें दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. कुल चार बार परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. हालांकि अब चुनाव के बाद परीक्षा होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें :-

नियोजित शिक्षकों को बड़ी राहत, गया में केके पाठक बोले- 'बढे़गा सक्षमता परीक्षा का अटेम्प्ट'

चिंता मुक्त हो जाएं नियोजित शिक्षक, सक्षमता परीक्षा फेल होने पर नहीं जाएगी नौकरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details