पटना:जेईई मेन परीक्षा 2024 में शामिल हुए लाखों छात्र छात्राओं का जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया हैं. IIT-JEE मेन्स का रिजल्ट बुधवार देर रात जारी किया गया. बिहार के प्रथम कुमार को 100 स्कोर मिला है. प्रथम 33वें स्थान पर हैं. इस बार अब तक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा 56 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल हासिल किया. इनमें कर्नाटक की सानवी जैन और दिल्ली की शायना सिन्हा, दो लड़कियां शामिल हैं. पिछली बार 43 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल हासिल किया था. वहीं, सिर्फ एक छात्रा को 100 परसेंटाइल मिला था.
यहां देखें रिजल्ट: जेईई मेन्स 2024 का रिजल्ट www.jeemain.nta.ac पर जारी किया गया है. जो उम्मीदवार जेईई मेन्स 2024 सत्र 2 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, वह जेईई मेन्स 2024 सत्र 2 का परिणाम यहां चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए होमपेज पर जेईई मेंस रिजल्ट 2024 सत्र 2 लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद उम्मीदवार अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें. इसके बाद जेईई मेंस रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखेगा. रिजल्ट चेक करने के बाद विद्यार्थी अपने भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट निकाल कर सेव कर सकते हैं.
56 में से 40 टॉपर्स जनरल, OBC के 10: इस बार 100 परसेंटाइल के क्लब में जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और फीमेल केटेगरी सभी कैंडिडेट शामिल हो पाए हैं. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 6 टॉपर हैं, दूसरी ओर जनरल कैटेगरी में 40 टॉपर, ओबीसी कैटेगरी में 10, जबकि फीमेल कैटेगरी में दो टॉपर मौजूद है. इस बार जेईई-मेन में तेलंगाना का दबदबा दिखा है और तेलंगाना के 15 छात्रों ने हंड्रेड परसेंटाइल प्राप्त किया है.